यूपी विधानसभा में बजट सत्र के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की अगुवाई में सोमवार को सदन के भीतर से बाहर तक सपा विधायकों ने हंगामा किया और विपक्ष नेता पोस्टर लेकर वेल में पहुंचे.
उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने से पहले सोमवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक और महासचिव शिवपाल सिंह यादव सहित विधानसभा परिसर में धरने पर बैठ गए. सपा मुखिया अखिलेश यादव की पार्टी के सदस्यों ने हाथों में तख्तियां लेकर किसानों और उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर विधानसभा के गेट पर धरना दिया. विपक्ष के हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

इसके साथ ही सदन के बाहर समाजवादी के पार्टी के कार्यकर्ता हाथ में तख्तियां लेकर प्रदर्शन कर रहे थे तो वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा विधायक हंगामा कर रहे थे. इस दौरान अखिलेश यादव भी विधायकों के साथ हाथ में तख्तियां लिए नजर आए और जातीय जनगणना को लेकर उन्होंने सरकार को घेरा.
कानपुर देहात में एक 45 वर्षीय महिला और उसकी बेटी द्वारा अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान आत्मदाह करने के बाद विपक्षी दलों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर घेरने की योजना बनाई. वहीं इस हंगामे को लेकर बीजेपी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि विपक्ष के पास सदन के पटल पर उसे घेरने के लिए कोई मुद्दा नहीं है.

इस हंगामे के दौरान सपा विधायकों ने वेल के नजदीक जाकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के बीच प्रदर्शन किया. वहीं इस हंगामे को देखते हुए यूपी विधानपरिषद और विधानसभा की कार्यवाही कल मंगलवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई है.