मई 2023 का चौथा हफ्ता मूवी और वेब सीरीज दर्शकों के लिए दिलचस्प होने वाला है। वरुण धवन की ‘भेड़िया’ से लेकर मनोज बाजपेयी की ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ तक, कई बड़ी फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिट होने के लिए तैयार हैं। इन्हें आप नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, जियो सिनेमा और कई अन्य प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। तो आइए नजर डालते हैं 7 बड़ी ओटीटी रिलीज पर, जिन्हें आप मई 2023 के आखिरी हफ्ते में देख सकते हैं।
बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के बाद अब कई फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है. इनमें लंबे इंतजार के बाद, वरुण धवन और कृति सनोन अभिनीत फिल्म “भेड़िया” को भी ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है. साथ ही क्रिएचर-कॉमेडी फिल्म 26 मई को Jio Cinema पर रिलीज होने वाली है।
वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर फिल्म “भेड़िया” को भी फाइनली लंबे इंतजार के बाद बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म रिलीज किया जा रहा है. इस क्रिएचर-कॉमेडी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए थे। ये हॉरर कॉमेडी फिल्म अब 26 मई को Jio Cinema पर रिलीज होने वाली है।
“अवतार: द वे ऑफ वॉटर” अमेरिका में डिज्नी प्लस और मैक्स पर 7 जून को रिलीज होगी। अवतार 2 जैम्स कैमरून की साल 2009 की ब्लॉकबस्टर ‘अवतार’ का ही सीक्वल है। ‘अवतार’ दुनियाभर में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। भारत में ये फिल्म डिज्नी प्लस पर 7 जून को आप देख सकते हैं।
भारतीय हिनदी सिनेमा के मशहूर कलाकार साकिब सलीम की आने वाली एक्शन थ्रिलर सीरीज ‘क्रैकडाउन’ ‘सीजन 2’ 25 मई से ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार हैं। इस सीरीज में साकिब सलीम, श्रिया पिलगांवकर, इकबाल खान, वलुश्चा डी सूसा और अंकुर भाटिया प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इस सीरीज में फ्रेडी दारूवाला, हेमंत खेर और सचिन पारिख जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ 21 अप्रैल को रिलीज हुई थी। फिल्म काफी मुश्किलों के बाद 100 करोड़ क्लब में शामिल हो पाई थी। फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सलमान खान के साथ वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल जैसे कलाकार है। अब ये फिल्म जी 5 पर 26 मई को रिलीज होने वाली है।
डायरेक्टर अपूर्व सिंह कार्की ने लेखक दीपक किंगरानी की सत्य घटना से प्रेरित कहानी पर सधी हुई फिल्म बनाई है। हालांकि फिल्म में ज्यादातर दृश्य कोर्टरूम के ही हैं, बावजूद इसके फिल्म में मनोज बाजपेयी के किरदार के कई शेड्स नजर आएंगे। ये फिल्म 23 मई को जी5 (Zee5) पर आप देख सकते हैं।
Anupama Dubey