बीएड में प्रवेश लेने जा रहा छात्र का पेपर, नगदी, मोबाइल खोया
वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के जाल्हूपुर पुलिस चौकी प्रभारी ने कुछ ही घंटों में छात्र का खोया बैग तलाश कर उसे सौंप कर ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की एक मिशाल कायम कर दिया है। जिसकी क्षेत्र में काफी सराहना हो रही है। भेलूपुर थाना क्षेत्र के बजरडीहा निवासी विकास चौरसिया चन्दौली जनपद के एक निजी महाविद्यालय में बी० एड० विभाग में प्रवेश लेने के लिए बुधवार को दोपहर के समय पहड़िया बलुआ घाट मार्ग पर बाइक से जा रहे थे। उन्होंने बाइक में अपना बैग लटकाया था। जिसमें पढ़ाई से सम्बन्धित सभी दस्तावेज आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, मोबाइल के अलावा फीस जमा करने के लिए नगद पैसा रखा था। वह बैग भगतुआ और रैमला के बीच में कहीं गिर गया। जब उन्हें जानकारी हुई तो वह काफी परेशान हो गए और देर रात तक सड़क पर घूम घूम कर बैग ढूंढने का प्रयास किया। काफी देर हो जाने पर भी जब बैग नहीं मिला तो वे जाल्हूपुर पुलिस चौकी पर पहुंच कर अपनी बात बतला कर तहरीर दिए। जिसके बाद वे अपने घर चले आए।
छात्र की तहरीर मिलने पर चौकी प्रभारी दिनेश कुमार मौर्य ने सिपाही देवनाथ यादव को साथ लेकर देर रात तक प्रयास किया और बैग को ढूंढ निकाला। गुरुवार को छात्र को मोबाइल पर सूचना देकर बुलाया और उसका बैग उसे सौंप दिया। अपना पूरा सामान मिलने पर छात्र प्रसन्न होकर घर गया। क्षेत्र में चौकी प्रभारी के कार्य की दिन भर प्रशंसा होती रही।