Pakistan News: पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह हुए धमाके में 26 लोगों की जान चली गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए। पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है। BLA के प्रवक्ता के अनुसार, आत्मघाती हमला मजीद ब्रिगेड यूनिट ने किया था, जिसका निशाना मिलिटेंट इन्फैंट्री स्कूल के वे सैनिक थे, जो कोर्स पूरा कर जाफर एक्सप्रेस से पेशावर जा रहे थे।
अधिकारियों का कहना है कि कुछ घायलों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। क्वेटा सिविल हॉस्पिटल के प्रवक्ता वसीम बैग के अनुसार, मृतकों में 14 सैनिक और 12 आम नागरिक शामिल हैं। हालांकि, अधिकारियों ने BLA के इस हमले के पीछे होने की पुष्टि नहीं की है, लेकिन शुरुआती जांच इसे सुसाइड ब्लास्ट मान रही है।
यह धमाका तब हुआ जब प्लेटफॉर्म पर भीड़ थी और जाफर एक्सप्रेस के आने का इंतजार कर रही थी। पाकिस्तानी वेबसाइट ट्रिब्यून एक्सप्रेस के मुताबिक, धमाका ट्रेन के पहुंचने से ठीक पहले हुआ। एक सीनियर पुलिस अफसर ने बताया कि ट्रेन को सुबह 9 बजे पेशावर के लिए निकलना था और उस वक्त प्लेटफॉर्म पर 100 से अधिक लोग मौजूद थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, धमाका बुकिंग ऑफिस के पास हुआ था।
Pakistan: 26 अगस्त को भी हुआ था हादसा
इससे पहले, 26 अगस्त को BLA ने एक रेलवे पुल को विस्फोट से उड़ा दिया था, जिससे क्वेटा और पेशावर के बीच रेल सेवा ठप हो गई थी। डेढ़ महीने बाद, 11 अक्टूबर को यह सेवा फिर से शुरू हुई थी। अब 9 नवंबर को क्वेटा से पेशावर जाने वाली ट्रेन के आने से पहले स्टेशन पर यह धमाका हुआ।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हमले की कड़ी निंदा की और दोषियों को सख्त सजा देने का वादा किया। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाकर जांच के आदेश दिए हैं। घायलों को क्वेटा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इमरजेंसी घोषित कर दी गई है।

