Operation Sindoor: भारत ने एक बार फिर आतंकवाद पर निर्णायक प्रहार करते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में छिपे आतंकी ठिकानों पर गहरी और सुनियोजित एयर स्ट्राइक की है। मंगलवार की आधी रात को अंजाम दिए गए इस विशेष सैन्य अभियान को ‘Operation Sindoor’ नाम दिया गया। 25 मिनट तक इस ऑपरेशन में तीनों सेनाओं के समन्वय से कुल 9 आतंकी अड्डों को टारगेट किया गया और लगभग 90 आतंकियों को मार गिराया गया। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जिस प्रकार से बेकसूर पयर्टकों की निर्ममता से उनका धर्म पूछ कर उनकी हत्या कर दी गई, इसी हमले के खिलाफ भारत ने 15 दिन के बाद एक्शन लेते हुए ऑपरेशन सिंदूर चलाया।
भारतीय एजेंसियों को सूत्रों से इनपुट मिली थी कि पहलगाम हमले के जिम्मेदार आतंकवादी PoK और पाकिस्तान में छिपे हैं और फिर से किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं। इस पर भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आतंकी अड्डों को निशाना बनाया। सेना ने अपनी ब्रीफिंग में यह स्पष्ट किया कि ऑपरेशन का लक्ष्य केवल आतंकी शिविर थे, न कि कोई सैन्य या नागरिक ढांचा। इस ऑपरेशन को पूरी तरह सटीक और संयमित बताया गया, ताकि बेगुनाह नागरिक प्रभावित न हों।
आइये अब जानते है वो आतंकी अड्डे थे जिन्हें किया गया नस्तेनामुद
भारत ने पकिस्तान के जिन 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, उनमें 5 POK यानी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और 4 पाकिस्तान के अंदर शामिल रहे.
- बहावलपुर- 100 किलोमीटर अंदर
- मुरीदके- 30 किलोमीटर अंदर
- गुलपुर- 35 किलोमीटर अंदर
- सवाई कैंप- 30 किलोमीटर अंदर
- बिलाल कैंप- दूरी निर्दिष्ट नहीं है
- कोटली कैंप- 15 किलोमीटर अंदर
- बरनाला कैंप- 10 किलोमीटर अंदर
- सरजल कैंप- 8 किलोमीटर अंदर
- महमूना कैंप- 15 किलोमीटर अंदर
आइये अब जानते है वो कौन कौन से आतंकी संगठन रहे जिन्हें भारतीय सेना ने अपना निशाना बनाया:-

प्रधानमंत्री की सीधे निगरानी में चला Operation Sindoor
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इस ऑपरेशन (Operation Sindoor) की पल-पल की जानकारी ली और पूरी रात वॉर रूम से स्थिति की निगरानी की। सेना की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह हमला उन ठिकानों पर किया गया जहां से भारत में आतंकी हमलों की योजना बनाई जाती थी और आतंकियों को ट्रेनिंग दी जाती थी।
Also Read: पहलगाम हमले का बदला पूरा, जानिए सेना की सटीक रणनीति कब-क्या हुआ?
दरअसल, RAW ने इस अभियान के लिए टारगेट की पहचान पहले ही कर ली थी। उसके बाद एक सुविचारित रणनीति के तहत ऑपरेशन (Operation Sindoor) को अंजाम दिया गया। हमले के बाद से ही श्रीनगर और कश्मीर घाटी में वायुसेना के विमान लगातार गश्त पर हैं ताकि किसी भी संभावित जवाबी कार्रवाई का तुरंत मुकाबला किया जा सके। ऑपरेशन के तुरंत बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अमेरिकी एनएसए और विदेश मंत्री मार्को रुबियो से संपर्क किया और पूरी स्थिति की जानकारी साझा की।
एलओसी पर तनाव, पुंछ–नौशेरा में गोलीबारी
ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर पुंछ और नौशेरा सेक्टर में भारी फायरिंग की गई, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि भारत की कार्रवाई ने आतंक के आकाओं को बड़ा झटका दिया है। राजस्थान के जैसलमेर स्थित वायुसेना अड्डे पर भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया। रातभर फाइटर जेट्स की गड़गड़ाहट सुनाई देती रही, जो देश की सुरक्षा के लिए पूरी तरह सजग थे।