वाराणसी। जनपद में कोरोना संक्रमण के मरीज एक बार फिर से मिलने लगे हैं। इसकी रोकथाम और प्रभावी नियंत्रण कार्यवाई करने के लिए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। सीएमओ ने बताया कि सोमवार को जनपद में तीन कोरोना पॉजिटिव पाये गए। मार्च 2023 से अब तक 12 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये जा चुके हैं। वर्तमान में जनपद में सात सक्रिय मरीज हैं। इन सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
सीएमओ ने बताया कि वयस्कों में इसके लक्षण जैसे सांस लेने में दिक्कत या सांस का फूलना, बुखार या खांसी एक बार सही होने के बाद दोबारा होना, आदि हैं। जबकि बच्चों में इसके लक्षण जैसे सांस लेने में दिक्कत या सांस का तेज चलना, ज्यादा बुखार, बुखार खांसी सही होने के बाद दोबारा होना आदि हैं। सीएमओ ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति बाहर से आया है और वह बीमार है तो इसके लिए आपको सतर्क रहने की जरूरत है। इसकी सूचना तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर दी जाय। इस प्रकार के वायरस से बचने के लिए भीड़-भाड़ में खासतौर से मास्क जरूर पहनें। भीड़ में लोगों से शारीरिक दूरी बनाए रखें। छींकने / खांसी पर मुंह और नाक कवर करें। बुखार आदि के लक्षण हों तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें और इलाज कराएं।