- Varanasi में करीब आधा दर्जन सीवर के ढक्कन एक साथ हुए ब्लास्ट
- जमीन से करीब 10 फीट ऊपर तक गया यह ढक्कन
- चौक थाना के अंतर्गतभुलेटन क्षेत्र में मची अफरातफरी
- मौके पर पहुंचे जल कल विभाग के अधिकारी और पुलिस
- धमाके के साथ आग भी निकला, ब्लास्ट के बाद काफी समय तक निकलता रहा धुआं
वाराणसी। अब तक तो यह खबर सामने आती थी कि सीवर का ढक्कन टूटने से लोग उसमें गिर गए, या फिर पटाखों की वजह से सीवर का ढक्कन ब्लास्ट हुआ, लेकिन गुरुवार को वाराणसी (Varanasi) के चौक थानांतर्गत भुलेटन क्षेत्र में एक अजीबो गरीब खबर सामने आयी है। जहां लोगों को लगा कि कहीं बम ब्लास्ट हुआ है लेकिन सच्चाई कुछ और ही थी। यह बम नहीं सीवरेज के ढक्कन थे, जो ब्लास्ट हुए। लोगों द्वारा आशंका जताई जा रही है कि किसी केमिकल के रिएक्शन के वजह से सीवर के ढक्कन ब्लास्ट कर गए।
करीब आधा दर्जन से अधिक सीवर के ढक्कनों के एक साथ ब्लास्ट होने से उस क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल छा गया। माहौल कुछ ऐसा हो गया कि लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल कर देखने लगे। यह धमाका कुछ यूं हुआ कि लोगों को लगा कहीं बम तो ब्लास्ट नहीं हुआ, लेकिन जब देखा गया तो पता चला कि सीवर के ढक्कन है, जो बहुत तेजी से ब्लास्ट हुए।

आश्चर्य की बात यह है कि सीवर के ढक्कन जो कि पत्थर के बने होते हैं, वे इस धमाके के चलते एक साथ जमीन से लगभग 10 फीट ऊपर तक गए। बात यहीं नहीं थमी, जब लोगों ने देखा, तो वे देखते ही रह गए क्योंकि ढक्कन के ब्लास्ट के साथ आग की लपटें भी भी निकलीं और काफी देर तक सीवर के अन्दर से धुंआ निकलता रहा।
Varanasi : जलकल विभाग के अधिकारी अपने टीम के साथ पहुंचे
क्षेत्र की जनता (Varanasi) से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पूर्व पार्षद और वर्तमान पार्षद (Varanasi) जिन्होंने घटना का मुआयना करते हुए पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर तुंरत पहुंची पुलिस और जलकल के एक्ससीएन (XCN) दिनेश त्रिपाठी भी अपने टीम के साथ वहां पहुंचे।

जहां एक ओर पुलिस ने भीड़ को देखते हुए उसे तितर बितर किया, तो वहीं दूसरी ओर जलकल विभाग के अधिकारियों ने यह पता लगाने का प्रयास किया कि पूरे वाराणसी में इसी प्रकार के सीवर हैं, फिर इसी इलाके में इस प्रकार से क्यों ब्लास्ट हुआ। वहीं लोगों का मानना है कि यहां केमिकल का काम होता है जिसके रियेक्शन से यह ब्लास्ट हुआ है।

May You Read : फोर्टिफाइड राइस में मौजूद है सभी पोषण-युक्त पदार्थ, ना करें अलग
अधिकारियों के ओर से फिलहाल जांच की जा रही है। आखिर ये सीवर के ढक्कन जो बम के जैसे ब्लास्ट हुए, जिसके वजह से चारों ओर अफरातफरी का माहौल हो गया। इस भयानक ब्लास्ट के वजह से कोई अनहोनी घटना भी घटित हो सकती थी। लेकिन कहते है ना होईए वहीं, जो राम रचे राखा। सभी लोग सुरक्षित हैं, जांच हो रही, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।