Pankaj Tripathi: बड़े पर्दे से ओटीटी तक अपने एक्टिंग का परचम लहराने वाले पंकज त्रिपाठी शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे। एक्टर अपने दिवंगत पिता की अस्थि विसर्जन के लिए अस्सी घाट पहुंचे। जहां उन्होंने विधिवित पूजा अर्चना के बाद अपने पिता की अस्थियों को गंगा में विसर्जित किया।

पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) के अस्सी घाट पहुंचते ही घाटों पर लोग भी उनकी झलक देखने के लिए आतुर दिखे। इस दौरान पंकज बिल्कुल देसी अंदाज में दिखे। एक्टर सिर पर सफेद गमछा, चेहरे पर मास्क और पैरों में हवाई चप्पल पहने हुए थे। काशी के अस्सी घाट पर उतरने के बाद उन्होंने मां गंगा सेवा समिति के कार्यालय में बैठकर चाय की चुस्की भी ली। यह चाय उन्हें इतनी पंसद आई कि उन्होंने एक नहीं बल्कि 2 कुल्हड़ चाय पी।

Pankaj Tripathi: मिल चुका है नेशनल अवार्ड
बता दें कि अभिनेता पंकज त्रिपाठी अपने दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वेब सीरीज मिर्जापुर ने कालीन भैया के रूप में खासी पहचान दिलाई है। इस साल उनको नेशनल अवार्ड के लिए नामित किया गया है, जबकि इससे पहले उनको नेशनल अवार्ड मिल चुका है। पंकज त्रिपाठी हाल ही में ओएमजी-2 में नजर आए थे। विवादों में होने के बावजूद फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिला।