Happy Birthday Paresh Rawal: हेरा-फेरी के बाबू भईया कहें या वेलकम के घुंघरू सेठ या हंगामा के राधेश्याम तिवारी, अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और एक्टिंग के लिए पहचाने जाने वाले परेश रावल आज अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं. परेश रावल को आप बड़े पर्दे पर जितने मजेदार एक्टर के रुप में जानते हैं असल में इनकी पर्सनल लाइफ भी उतनी ही मजेदार है।
परेश में बचपन से फिल्मों का जुनून ऐसा था कि बचपन में महज 9 साल की उम्र में वो बिना टिकट के फिल्म देखने थिएटर में घुस गए थे. फिर क्या था, ये जुनून 250 फिल्में करने के बाद भी आज तक जारी है। एक दफा उनका दिल मिस इंडिया पर आ गया और वो निकलीं उनके बॉस की बेटी, लेकिन परेश पहले ही अपने दोस्त से कह चुके थे कि भाभी तो तुम्हारी यही बनेंगी. हुआ भी कुछ ऐसा ही।
थियेटर से की थी करियर की शुरुआत
परेश रावल ने अपने करियर की शुरुआत थियेटर से की थी। इसके बाद फिल्मों में अपना हाथ आजमाया। साल 1985 में राहुल रवैल के निर्देशन में बनी फिल्म ‘अर्जुन’ में परेश रावल ने विलेन का किरदार निभाया था। इस फिल्म में हीरो से ज्यादा सुर्खियां परेश रावल ने विलेन के किरदार से बटोर ली थीं। कुछ ही फिल्मों के बाद परेश रावल इंडस्ट्री में स्टार बन गए। इसके बाद परेश रावल ने सीरियस से लेकर कॉमेडी तक सभी तरह की फिल्मों में काम किया है। टेबल-21 में परेश रावल ने बेहतरीन एक्टिंग की दम से लोगों की सांसे अटका दी थीं। ये फिल्म परेश के करियर की सबसे शानदार फिल्मों में गिनी जाती है।
परेश रावल का वर्कफ्रंट
परेश रावल ने एक से बढ़कर एक फिल्में की है। एक्टर ने अब तक 240 फिल्में की है, जो कि हेरा-फेरी, फिर हेरा-फेरी, हेरा-फेरी 3, ओह माई गॉड, हंगामा, शहजादा, वेलकम, भागम-भाग, ड्रिम गर्ल, चुप-चुपके, मालामाल विकली, आवारा-पागल-दीवाना, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, गोलमाल, जुदाई, अतिथि तुम कब जाओगे, हलचल जैसी शानदार फिल्में की है।
Anupama Dubey