पेरिस ओलंपिक (Paris Olympic) के फाइनल मुकाबले से पहले 100 ग्राम अधिक वजन होने के चलते डिसक्वालिफाई हुई पहलवान विनेश फोगाट की अचानक तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनको पॉली क्लिनिक में भर्ती कराया गया है। बताया यह जा रहा है कि विनेश के शरीर में पानी की कमी के कारण वह डिहाईडरेशन का शिकार हो गई और फिर उन्हें क्लिनिक ले जाया गया है।
पीएम मोदी ने बढ़ाया हौसला
इस बात की सूचना मिलते ही पीटी ऊषा और भारतीय अधिकारियों का दल उनसे मिलने के लिए क्लिनिक पहुंच रहा है। वहीं पीएम मोदी ने भी उनका हाल-चाल जाना और उनका हौसला बढ़ाया है।
बताया जा रहा है कि जिस बढ़ते वजन के कारण वह पेरिस ओलंपिक के फाइनल (Paris Olympic) मुकाबले से डिसक्वालिफाई हुई थी उसे कम करने की कोशिश विनेश कर रही थी और डिहाइड्रेशन का शिकार हुईं। वह अपने वजन को कम करने के लिए रात में सो नहीं रहीं थी और उन्होंने पानी पीना भी कम कर दिया था।
Paris Olympic: वजन कम करने के लिए किए आश्चर्यजनक प्रयास
पेरिस ओलंपिक (Paris Olympic) से डिस्क्वालिफाई हुईं विनेश फोगाट को लेकर कई चौंकाने वाली जानकारियों पेरिस से साझा की गई हैं। विनेश फोगाट का वजन मंगलवार रात 2 किलो ज्यादा था और इसे कम करने के लिए उन्होंने अपना खून-पसीना एक कर दिया था। सेमीफाइनल मैच जीतने के दौरान वो लगभग 52 किलो की थीं और फिर अपना 2 किलो वजन घटाने के लिए उन्होंने अपना खून तक निकाला।
विनेश ने सेमीफाइनल (Paris Olympic) में जीत के बाद आराम नहीं किया और रातभर जागते अपना अतिरिक्त वजन कम करने का बहुत प्रयास किया। फोगाट ने अपना वजन कम करने के लिए साइकिल चलाई और स्किपिंग की। यही नहीं, इस खिलाड़ी ने अपने बाल और नाखून तक काट दिए। इन सभी कोशिशों के बाद भी उनका वजन 50 किलो, 100 ग्राम पाया गया।
नियमों के मुताबिक, कुश्ती में किसी भी पहलवान को सिर्फ 100 ग्राम ज्यादा वजन की छूट मिलती है। मतलब विनेश अगर 50 किलो, 100 ग्राम की होतीं तो वो गोल्ड मेडल मैच खेल पातीं लेकिन उनका वजन 50 ग्राम ज्यादा निकला और इसी वजह से उनका ओलंपिक (Paris Olympic) मेडल जीतने का सपना टूट गया।