बुधवार को लोकसभा संसद भवन की सुरक्षा में चूक {Parliament Security} मामले में गुरूवार को एक बड़ी कार्रवाई की गई है। संसद के सचिवालय के 8 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। जिन 8 कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है उनमें अरविंद, रामपाल, अनिल, गणेश, प्रदीप, नरेन्द्र और विमित के नाम शामिल हैं। बुधवार को हुए इस घटना के बाद लोकसभा अध्यक्ष ने इस पूरे मामले की जांच करने के लिए आदेश दिए थे।
मामले की जांच-पड़ताल और उन शख्स के साथ पूछताछ के बाद सर्वदलीय बैठक में भी इस मामले को लेकर चर्चा की गई जिसमें विभिन्न दलों ने इस मामले को गंभीर बताया। इसके साथ ही लोकसभा की सुरक्षा {Parliament Security} में चूक को लेकर विपक्षों ने अपनी राजनितिक रोटियां सेकनी शुरू कर दी है और विपक्ष अब सरकार पर हमलावर है। गुरुवार को हुए सदन का कार्यवाही में भी बैठक के शुरू होते ही इस मामले को लेकर संसद में हंगामा देखने को मिला।
Parliament Security : बढ़ाई गयी संसद की सुरक्षा
सुरक्षा में चूक के बाद संसद की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। लोकसभा अध्यक्ष ने अगले आदेश तक विजिटर पास जारी करने पर रोक लगा दी है। वहीं गुरुवार को संसद के मकर द्वार से सिर्फ सांसदों को जाने की इजाजत दी गई है। पहले इस द्वार से मीडिया और विजिटर को भी जाने की इजाजत थी। इसके अलावा संसद में जाने वाले हर शख्स की जूते उतरवाकर चैकिंग की जा रही है।
संसद की दर्शक दीर्घा में अचानक से कूड़े थे दो शख्स
बता दें कि बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा में मौजूद दो शख्स सांसदों के बीच कूद गए। उन्होंने अपने पैर में से स्मोक कनस्तर निकाले और सदन में धुंआ कर दिया। इसके बाद सांसदों और सुरक्षाकर्मियों {Parliament Security} ने उन्हें दबोच लिया। इन आरोपियों की पहचान सागर शर्मा और मनोरंजन के रूप में हुई है। इनके खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गृह मंत्री के इस्तीफा की हुई मांग
इस मामले {Parliament Security} को लेकर विपक्षों ने अपनी राजनितिक रोटियां सेकनी शुरू कर दी है और विपक्ष इस वक्त सरकार पर हमलावर है। गुरुवार को संसद के दोनों सदनों में हुई बैठक में इस इस मामले पर हंगामा जारी रहा। विपक्षी दलों ने ना सिर्फ इस मामले में गृहमंत्री अमित शाह के बयान की मांग की है बल्कि उनका इस्तीफा भी मांगा है। विपक्ष इस मामले को लेकर राष्ट्रपति से भी मुलाकात कर सकता है।