Mumbai.शाहरुख खान स्टारर फिल्म पठान ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया था।शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर ये फिल्म 2 दिनों में 100 करोड़ के पार पहुंच गई थी।25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म पर विवादों का भी अच्छा असर पड़ा था।रिलीज से पहले फिल्म काफी सुर्खियां बटोरती रही।सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर काफी विरोध भी देखने को मिला।हालांकि फिल्म के रिलीज होते ही फैन्स ने इस पर खूब प्यार लुटाया।पठान फिल्म बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में दूसरे नंबर पर आ गई।पठान ने वर्ल्ड वाइड 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए हैं।
भारत के साथ पठान का एक्शन पूरी दुनिया में खूब देखा गया।अब फिल्म बांग्लादेश में भी रिलीज हो गई है।फिल्म रिलीज होते ही हिट रही।बांग्लादेश में शाहरुख खान का बेहतरीन जलवा देखने को मिला।फिल्म 2 दिनों से हाउस फुल चल रही है।इसकी जानकारी फिल्म के प्रोडक्शन यशराज फिल्म ने दी है।यशराज फिल्म के नेलसन डिसूजा ने बताया, ‘सिनेमा हमेशा से ही दो देशों के बीच संबंध अच्छे करने का जरिया रहा है।सिनेमा सरहदों से पार जाकर लोगों के दिलों में प्यार जगाता है और उन्हें यूनाइट करने में मदद करता है।
शाहरुख खान की फिल्म पठान बांग्लादेश में भी धमाल मचा रही है। वहां पर फिल्म 48 स्क्रीन पर रिलीज हुई है। हर रोज 200 शोज चल रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले दो दिनों के शोज हाउसफुल हैं। रिलीज के पहले ही सारे टिकट बिक गए थे। खास बात ये है कि बांग्लादेश में ये पहली सक्सेसफुल हिंदी फिल्म है जो रिलीज हो पाई है।
कुछ साल पहले, सलमान खान अभिनीत बॉलीवुड फिल्म वांटेड को बांग्लादेश के सिनेमा हॉल में रिलीज की गई थी। इस फिल्म को दर्शकों का ज्यादा प्यार नहीं मिला था। तब से अब तक दोबारा कोई भी भारतीय फिल्म बांग्लादेश में रिलीज नहीं हुई है। हालांकि, अब बांग्लादेशी सरकार ने फैसला किया है कि वे हर साल 10 भारतीय फिल्मों को रिलीज करेंगे। पठान ही नहीं, बल्कि सलमान खान स्टारर फिल्म किसी का भाई किसी की जान भी कुछ दिनों में बांग्लादेश में रिलीज होगी।
‘उम्मीद है कि पठान बांग्लादेश में भी लोगों का मनोरंजन करेगी’
पठान की रिलीज से पहले यशराज फिल्म्स से जुड़े एक आर्टिस्ट नेल्सन डिसूजा ने कहा, ‘सिनेमा हमेशा ही अलग-अलग देशों और कल्चर को जोड़ते आई है। सिनेमा से दो देशों के लोग आपस में जुड़ाव महसूस करते हैं। फिल्में बॉर्डर पार भी ऑडियंस से प्यार कमाती हैं और लोगों को एक-दूसरे से जोड़े रखती हैं।हमें यकीन है कि पूरी दुनियाभर में शानदार कमाई करने के बाद पठान अब बांग्लादेश के लोगों का भी खूब मनोरंजन करेगी।’
Anupama Dubey