PDM public meeting in Vns: एआइएमएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुस्लिम बंधु PDM को मजबूत करें। जो पार्टियां सिर्फ जुबान से इंसाफ की बात करती हैं, जनता को उनसे बचना चाहिए। जनता को इनके कामों की जमीनी सच्चाई जाननी चाहिए। बुनकर कालोनी (नाटी इमली) में गुरुवार को आयोजित पीडीएम की जनसभा में मोदी और अखिलेश पर ओवैसी ने जमकर निशाना साधा।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुस्लिम बंधु PDMम को मजबूत करें। जो पार्टियां सिर्फ जुबान से इंसाफ की बात करती हैं, जनता को उनसे बचना चाहिए। जनता को इनके कामों की जमीनी सच्चाई जाननी चाहिए। कहा कि मैं नरेंद्र मोदी, अखिलेश यादव सहित तमाम सियासी नेताओं को यह बता देना चाहता हूं, जिन्होंने भी पिछड़ों, दलितों और मुस्लिमों को नजरअंदाज किया वह राजनीति में नहीं टिक पाया।

आगे भी जारी रहेगा PDM का काम
मुख्तार अंसारी का नाम लिए बगैर ओवैसी ने कहा कि बंदियों को बचाने की जिम्मेदारी सरकार की होती है लेकिन न्यायिक हिरासत में होने के बावजूद बंदियों को जहर दिया जा रहा है। ओवैसी ने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश में इसलिए आता हूं कि यहां की जनता वोट डालने वाली नहीं वोट लेने वाली बन सके। पीडीएम का काम सिर्फ लोकसभा चुनाव तक नहीं बल्कि आगे भी जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि काशी बिस्मिल्लाह खां, तुलसीदास, सूरदास की नगरी है। यहां किसी को आने से कोई रोक नहीं सकता। गंगा-जमुनी संस्कृति की मिसाल काशी में पीडीएम की सभा इस बात का इतिहास लिखेगा कि पिछड़ों, दलितों और मुस्लिमों को समाज में अब इंसाफ मिलेगा। वह वोट देंगे ही नहीं, बल्कि वोट लेकर कुर्सी पर काबिज होकर ऐसी भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेकेंगे।
भाजपा सरकार में मुसलमानों और महिलाओं का कोई सम्मान नहीं: पल्लवी
जनसभा को संबोधित करते हुए अपनादल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार धोखेबाज है। इस सरकार में न तो महिलाओं का सम्मान है और न ही मुसलमानों का। लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है और लोगों का हुनर छीना जा रहा है। भाजपा को बेरोजगारी नहीं दिखाई देता। पल्लवी ने कहा कि भाजपा भ्रष्टाचार का दलदल है। इस पार्टी के खिलाफ पीडीएम को अब मजबूत करना होगा। जनसभा में अपनादल कमेरावादी की मुखिया कृष्णा पटेल, प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के प्रेमचंद्र बिंद, उदय पार्टी के उदय पाल, गगन प्रकाश यादव, इसरार अहमद आदि ने विचार व्यक्त किए।