PM Road Show : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी पहुंच चुके हैं। पीएम एयरपोर्ट से सीधा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुए हैं। एक बार फिर से हजारों-करोड़ों की सौगात लेकर पीएम अपने संसदीय क्षेत्र काशी (PM Road Show) आ चुकें हैं। ऐसे में पीएम के आगमन को लेकर तैयारियां जबरजस्त की हई है। जहाँ एक तरफ एयरपोर्ट से नदेसर तक निकले उनके रोड शो में काफी भीड़ नजर आयी और कार्यकर्ताओं द्वारा रस्तेभर जगह-जगह पर पुष्पवर्षा (PM Road Show) कर उनका स्वागत किया गया। वहीं दूसरी तरफ सुरक्षा के कड़े और चाक चौबंद इंतजाम भी किये गये हैं। आइए देखते हैं रोड शो के दौरान की कुछ तस्वीरें….





PM Road Show : गुलाब की पंखुड़ियों से किया गया पीएम का स्वागत
काशी में गुलाब की पंखुड़ियों (PM Road Show) से पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया सभी लोग इस दौरान मोदी-मोदी के नारे लगाते नजर आयें वहीं चारों ओर भाजपा के झंडे लहराते दिखे वहीं पीएम मोदी ने भी अपने कार के अंदर से ही हाथ हिलाकर और हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन स्वीकार किया।





आपको बता दें कि पीएम मोदी (PM Road Show) का इस बार काशी में इस साल का अंतिम और अब तक के कार्यकाल का 42वां दौरा है और अपने इस दो दिवसीय दौरे के दौरान पीएम लगभग 25 घंटे काशी की जनता के बीच बिताने के लिए यहाँ पहुंचे हैं। काशी की जनता में अपने पीएम और सांसद के आगमन को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।