उत्तर प्रदेश (UP) में गर्मी एक बार फिर रफ्तार पकड़ने वाली है। मौसम विभाग ने 9 जून से पूरे प्रदेश में लू चलने की चेतावनी जारी की है। अगले पांच दिनों तक प्रदेश शुष्क और तपती हवाओं की चपेट में रहेगा। बांदा फिलहाल 41.4 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म शहर बना हुआ है। 7 जून से पछुआ हवाओं के तेज बहाव के कारण अधिकतम तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है।
UP: 20 जून तक मानसून देगा दस्तक
प्रयागराज, बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र के जिलों में 9 और 10 जून को लू के हालात बन सकते हैं। हालांकि 11 जून के बाद पूर्वा हवाएं चलेंगी और पूर्वांचल से बूंदाबांदी की शुरुआत होने की उम्मीद है। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक डॉ. ज्ञान प्रकाश के अनुसार, मानसून 20 जून तक उत्तर प्रदेश (UP) में दस्तक दे सकता है, लेकिन वर्तमान मौसम परिदृश्य इसे लेकर अनिश्चितता बनाए हुए है।
वहीं, BHU के प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि मध्य पाकिस्तान में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी यूपी में तेज चक्रवातीय हवाओं के साथ बारिश की संभावना बन रही है। इसका असर पूर्वांचल (UP) तक पहुंच सकता है, लेकिन 5 जून के बाद विक्षोभ के प्रभाव से तापमान एक बार फिर तेजी से बढ़ेगा।