वाराणसी। शहर में रविवार को हुए तेज बारिश के चलते कई स्थानों पर जलजमाव की वजह से लोगों को दुश्वारियां झेलनी पड़ी। सोमवार को फुलवरिया और लहरतारा-इमलिया घाट मार्ग पर लोगों का चलना दुभर हो गया।

किचड़ और सनी मिट्टी में वाहन तो दूर पैदल चलने में भी लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा। ऐसे में निर्माणाधिन पुल के नीचे रहने वाले बस्ती के लोगों को रोजमर्रा के जरूरत के सामन लेने के लिए भी भारी दिक्कतों से होकर गुजरना पड़ा। इस दौरान उक्त मार्ग पर प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं कराई जा सकी। जिससे स्थानीय लोग नाराज दिखे।