Dev Deepawali Photos: काशी में आज देव दीपावली मनाने देवता भी धरती पर उतरा आए थे। काशी की आभा आज देखते ही बन रही थी। सीएम योगी ने नमो घाट पर दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इसके बाद कार्तिक पूर्णिमा की गोधूली बेला में काशी के 85 घाटों पर दीप जलाए गए।
Photos: जगमग हुए काशी के घाट
देखते ही देखते काशी के घाट चकाचौंध रौशनी से जगमगा उठे। घाटों का नजारा देख स्वर्ग सी अनुभूति हो रही थी। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, घाटों पर सोमवार को लाखों की संख्या में दिये जलाए गए। देखें Photos…





