Mirzapur: वाराणसी में मंगलवार की देर शाम प्रशासनिक, पुलिस और रेलवे विभाग के साथ-साथ नाविकों में उस समय हड़कंप मच गया जब मिर्जापुर जिले के चुनार के नारायणपुर क्षेत्र से करीब 100 की संख्या में पीपा (लौह ड्रम) वाराणसी की ओर बहकर आते नजर आए। गंगा के तेज बहाव के साथ बहते इन पीपों के पुलों से टकराने की आशंका के चलते प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया।
Mirzapur से 100 की संख्या में बहा पीपा
जैसे ही सूचना मिली कि बहाव की दिशा में बहते करीब 100 पीपा वाराणसी की ओर बढ़ रहे हैं, प्रशासन ने एहतियातन गंगा पर बने सभी प्रमुख पुलों – विश्वसुंदरी पुल, सामनेघाट पुल, मालवीय पुल (राजघाट), और वाराणसी-चंदौली रिंग रोड पुल – पर आवागमन तत्काल प्रभाव से रोक दिया। इससे पुलों के दोनों ओर भीषण जाम लग गया।

इस दौरान रेलवे विभाग को भी सतर्क किया गया, क्योंकि मालवीय पुल से लगातार ट्रेनें गुजरती हैं। जब एक ट्रेन पुल के करीब थी, उसी समय पीपों का बहाव (Mirzapur) भी उस दिशा में था। इसे देखते हुए ट्रेन को ‘कॉशन’ (सावधानी पूर्वक धीमी गति) पर पास कराया गया और कुछ समय के लिए आसपास के स्टेशनों पर अन्य ट्रेनों को भी रोक दिया गया। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी तत्काल मालवीय पुल पर पहुंच गए। प्रशासन की ओर से मौके पर एनडीआरएफ की टीम और जल पुलिस को भी तैनात किया गया।
नाविकों ने भी बरती सतर्कता
नाविक समुदाय में भी इस खबर से हड़कंप मच गया। मां गंगा निषाद राज सेवा समिति उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद कुमार निषाद ने बताया कि जैसे ही हमें इस बात की सुचना मिली कि मिर्जापुर के चुनार से करीब 100 की संख्या में पीपा बहकर वाराणसी की ओर आ रहा है। ऐसे में हम सभी नाविक समाज के नाविक अपने-अपने नावों पर मुस्तैद होकर उसकी रक्षा कर रहे हैं और यह नजर बनाए रखे हैं कि कोई घटना न घटित हो जाए।
वहीं प्रशासन ने इस घटनाक्रम (Mirzapur) की सूचना आम जनता को नहीं दी ताकि अफरातफरी न फैले, लेकिन पुलों पर यातायात रोके जाने से वाहन चालकों में भ्रम की स्थिति बनी रही। घंटों तक लगे जाम में फंसे लोगों को जब तक असल कारण पता नहीं चला, तब उन्होंने हो-हल्ला करना शुरू कर दिया जिसके बाद मौके पर डटी पुलिस ने कैसे-कैसे करके स्थिति को संभाला।
अधिकारियों व नाविकों ने राहत की सांस तब ली जब सभी पीपे (Mirzapur) सुरक्षित रूप से वाराणसी के पुलों के खंभों के बीच से गुजरते हुए चंदौली की ओर बह गए। कुछ पीपे पुल से हल्के तौर पर टकराए, लेकिन इससे कोई नुकसान नहीं हुआ।