काशी में लाइट एंड साउंड शो देखकर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल {Piyush Goyal} मोहित हुए। अधिकारीयों संग बजड़े पर बैठक करीब 20 मिनट तक विश्वनाथ कॉरिडोर बनने तक के सफ़र को लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से देखा। भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल {Piyush Goyal} बुधवार की देर शाम श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। मंत्री पीयूष गोयल ने बाबा विश्वनाथ के श्याम आरती में शामिल हुए और इसके साथ ही उन्होंने गर्भगृह के पश्चिमी द्वार पर खड़े होकर बाबा को प्रणाम कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

इसके दौरान मंडलायुक्त कैशल राज शर्मा ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल {Piyush Goyal} को अंगवस्त्र और रुद्राक्ष की माला के साथ प्रसादम भेंट की। बाबा का दर्शन-पूजन करने के बाद अधिकारीयों ने उन्हें दर्शनार्थियों की सुविधाओं के बारे में अवगत कराया।

Piyush Goyal : मां ललिता गौरी के इतिहास से भी हुए रूबरू
बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन-पूजन व उनके शयन आरती में शामिल होने के बाद केंद्रीय मंत्री {Piyush Goyal} गंगा घाट स्थित भैरव द्वार पर पहुंचे। जहां बजड़े पर बैठकर लाइट एंड साउंड शो को देखा। ललिता घाट और भैरव गेट पर लगाए गए शो में मां ललिता गौरी के इतिहास और श्रीकाशी मंदिर से लेकर विश्वनाथ धाम बनने तक का सफर के बारे में जाना।


इसके बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल {Piyush Goyal} पूरे धाम को देखते हुए बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। केंद्रीय मंत्री के वाराणसी के इस दौरे के दौरान जिलाधिकारी एस. राज लिंगम, मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद रहें।