PM arrival in Kashi : वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी 17,18 दिसंबर को होने वाले दो दिवसीय दौरे के लिए एक बार फिर से काशी आ रहे हैं। ऐसे में पीएम के आगमन {PM arrival in Kashi} को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उनके आगमन की तैयारियों को लेकर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं।
आज मंगलवार को पीएम के संसदीय क्षेत्र में उनके दौरे {PM arrival in Kashi} को देखते हुए भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष महापौर सहित सैकड़ो पदाधिकारीयो ने “स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत” स्वच्छता अभियान के तहत आम-जनमानस के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान करते हुए झाड़ू लगाकर सफाई किया। काशी के सभी 100 वार्डों में यह स्वच्छता अभियान चलाया गया।
PM arrival in Kashi : काशी के सभी 100 वार्डों में चलाया गया स्वच्छता अभियान
इसके बारे में बताते हुए वाराणसी शहर के मेयर अशोक तिवारी ने कहा कि नगर निगम द्वारा काशी के 100 वार्डों में 8 दिन का स्वच्छता अभियान चालू किया गया है। यह स्वच्छता अभियान हमारे प्रधानमंत्री के आगमन {PM arrival in Kashi} को देखते हुए चलाया जा रहा है। यह अभियान हमारे पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी और सभी आम जनता के सहयोग से पूरा किया जा रहा है।
PM ने किया था “स्वच्छ भारत सुंदर भारत” का आवाहन
वहीं भारतीय जनता पार्टी काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जब “स्वच्छ भारत सुंदर भारत” का आवाहन किया गया। उसी के तहत आज काशी के विभिन्न वार्डों में वाराणसी के मेयर, क्षेत्रीय अध्यक्ष, महानगर के सम्मानित विद्यासागर राय और अन्य बीजेपी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है और इसका उद्देश्य पीएम के आगमन {PM arrival in Kashi} के साथ-साथ लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना है।