प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कमला नेहरू स्टेडियम में आयोजित ‘मेरा बूथ, सबसे मजूबत कार्यक्रम’ में पूरे देश के जहां भी बीजेपी कार्यकर्ताओं हैं उनको वर्चुअली संबोधित (PM Jansabha) कर रहे हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी के इस सम्बोधन का सुनने के लिए उनके संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ता भी काफी उत्सुक नजर आए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Jansabha) ने अपने सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर पूरे देश के बीजेपी कार्यकर्ताओं को एक वर्चुअल जनसभा के माध्यम से संबोधित किया। वहीं संगठन के निर्देशानुसार सभी मंडलों में एक बड़ी वर्चुअल जनसभा आयोजित हो इसके तहत जैतपुरा स्थित ज्वर हरेश्वर महादेव मंदिर परिसर में बने हाल में मध्यमेश्वर मंडल की जनसभा आयोजित की गयी।

May You Read : बारात के बाद छाया परिवार में मातम, सात साल की मासूम ने गवाई अपनी जान
पीएम के साथ सभी कार्यकर्ताओं (PM Jansabha) ने खड़े होकर वंदे मातरम राष्ट्रगीत को गाया जिसके बाद पीएम ने अपना सम्बोधन शुरू किया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश-होश की भावना भरते हुए उन्हें बीजेपी का ही नहीं बल्कि पूरे देश के संकल्पों की सिद्धि के लिए मजबूत सिपाही बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा के हर कार्यकर्ता के लिए देशहित सर्वाेपरि है, उनके लिए दल से बड़ा देश है।

PM Jansabha : आज हमारा बूथ सबसे मजबूत संगठन है- डॉ. नीलकंठ तिवारी
इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व मंत्री व शहर दक्षिणी के विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 365 दिन संगठन के रचना, कार्य और संगठन के कार्यविधि पर कार्य करती है। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में कोरोना काल में भाजपा के संगठन बूथ के कार्यकर्ताओं ने सेवा का संकल्प लेकर सेवा संगठन का उद्घोष करते हुए उसके तहत कार्य किया और आज हमारा बूथ सबसे मजबूत संगठन है।


उन्होंने कहा कि पूरे देश में पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित (PM Jansabha) कर उन्हें प्रेरित कर रहे हैं। भाजपा का पूरे देश में कई संगठन और कार्यकर्ता हैं उनकी मदद से सभी मतदाताओं को भाजपा से जोड़ना है और केंद्र सरकार के जो नौ साल पूरे हुए है उन्हें उससे अवगत कराना हैं। उसी क्रम में हम भी अग्रसर हैं और वहां जा रहें हैं।
इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री व शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल व एमएलसी श्री अशोक धवन मौजूद रहें।