PM Modi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के 50वें दौरे पर काशी पहुंचने जा रहे हैं। यह दौरा विशेष रूप से इसलिए भी अहम है क्योंकि यह योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के आठ वर्ष पूरे होने के बाद प्रधानमंत्री का पहला बनारस आगमन है। इस ऐतिहासिक मौके पर प्रधानमंत्री पूर्वांचल के विकास को नई दिशा देने वाले कुल 3884.18 करोड़ रुपये की 44 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी लगभग ढाई घंटे वाराणसी में रुकेंगे और इस दौरान वह राजातालाब के मेहदीगंज में एक भव्य जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री जनहित में कई बड़ी घोषणाएं करेंगे और उत्तर प्रदेश के औद्योगिक, बुनियादी ढांचे, शिक्षा, बिजली और पर्यटन क्षेत्रों में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाली योजनाओं को धरातल पर लाएंगे।
PM Modi Visit: स्वागत को लेकर जोरों पर तैयारियां
पीएम मोदी के इस दौरे को यादगार बनाने के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं। भाजपा ने इस जनसभा में 50 हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य तय किया है। इसके लिए गांव-गांव जाकर लोगों को निमंत्रण पत्र दिए गए हैं। प्रधानमंत्री का स्वागत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उप मुख्यमंत्री, और बनास डेयरी के चेयरमैन शंकर भाई चौधरी करेंगे। मंच पर कई अन्य प्रमुख नेता और अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
विकास की सौगात: 44 परियोजनाएं
प्रधानमंत्री मोदी जिन 44 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, उनमें से 19 परियोजनाओं का उद्घाटन और 25 का शिलान्यास होगा। उद्घाटन की जा रही योजनाओं की कुल लागत 1629.13 करोड़ रुपये है, जबकि शिलान्यास की योजनाओं की लागत 2255.05 करोड़ रुपये है।
लोकार्पित योजनाएं – 1629.13 करोड़ रुपये
इन योजनाओं में प्रमुख रूप से जल जीवन मिशन के तहत 130 पेयजल योजनाओं का निर्माण (345.12 करोड़ रुपये), विभिन्न सड़क मार्गों का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण (लगभग 100 करोड़ रुपये से अधिक), पुलिस और PAC के लिए आवास और बैरक निर्माण, नगर के 6 वार्डों का सौंदर्यीकरण, सामने घाट और शास्त्री घाट का पुनर्विकास, आंगनबाड़ी केंद्रों और पुस्तकालयों का निर्माण, और प्रमुख विद्युत परियोजनाएं शामिल हैं। इनमें तीन बड़े 400 केवी सबस्टेशन — साहूपुरी (493.97 करोड़), मछलीशहर (428.74 करोड़), और भदौरा (122.70 करोड़) – राज्य के ऊर्जा ढांचे को और मजबूत करेंगे।
शिलान्यास योजनाएं – 2255.05 करोड़ रुपये
इन योजनाओं में सबसे प्रमुख परियोजना लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट के पास अंडरपास टनल का निर्माण है जिसकी लागत 652.64 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही वाराणसी में विद्युत व्यवस्था के आधुनिकीकरण (584.41 करोड़), एमएसएमई यूनिटी मॉल का निर्माण (154.71 करोड़), रिंग रोड और सारनाथ के बीच सेतु (161.36 करोड़), और दो बड़े फ्लाईओवर (भिखारीपुर और मंडुवाडीह) भी शामिल हैं।
पुलिस थाना भवनों का निर्माण, आवासीय हॉस्टल, विभिन्न सड़क परियोजनाएं, स्मार्ट क्लास के साथ प्राथमिक विद्यालयों का नवीनीकरण, मिनी स्टेडियम, सोलर प्लांट और सामुदायिक भवनों का निर्माण भी प्रस्तावित कार्यों में है। खास बात यह है कि इन योजनाओं में शिक्षा, खेल और महिला सशक्तिकरण से जुड़े कई छोटे लेकिन प्रभावशाली प्रोजेक्ट भी शामिल हैं।
Highlights
किसानों और बुजुर्गों को भी मिलेगा लाभ
प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान बनास डेयरी (अमूल) से जुड़े लाखों दुग्ध उत्पादक किसानों को 106 करोड़ रुपये का बोनस ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके अलावा, प्रधानमंत्री 70 वर्ष से अधिक उम्र के तीन वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान कार्ड भी वितरित करेंगे, जिससे सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं को मजबूती मिलेगी।