Bihar: बिहार के मधुबनी में आयोजित पंचायती राज दिवस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ देश के दृढ़ संकल्प को दोहराते हुए स्पष्ट कहा कि “पहलगाम हमले के दोषियों को अब मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है।” उन्होंने यह भी कहा कि आतंकियों को कल्पना से भी अधिक कड़ी सजा मिलेगी और भारत की आत्मा आतंकवाद से कभी नहीं टूटेगी।
PM मोदी ने यह बातें उस वक़्त कहीं जब देश जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए क्रूर आतंकी हमले से आहत है, जिसमें विभिन्न राज्यों के निर्दोष लोगों की जान गई थी। प्रधानमंत्री ने मंच से श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “22 अप्रैल को जिस प्रकार से मासूम लोगों की हत्या की गई, उसने पूरे देश को व्यथित कर दिया है। पीड़ित परिवारों के दुख में पूरा भारत साथ खड़ा है।”
उन्होंने इस मौके पर मंच से सभी को मौन श्रद्धांजलि देने का आह्वान किया। सभा में उपस्थित हजारों लोगों ने खड़े होकर पीड़ितों को अपनी संवेदना व्यक्त की।

आतंकवादियों को धरती के अंतिम छोर तक खदेड़ने का संकल्प
प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया को अंग्रेजी में संदेश देते हुए कहा, “We will chase the terrorists to the ends of the earth.” यह एक कड़ा और वैश्विक स्तर पर गूंजता हुआ संदेश था कि भारत अब आतंक के किसी भी रूप को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने आगे कहा, “न्याय सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। मानवता में विश्वास रखने वाला हर देश और हर नागरिक भारत के साथ खड़ा है।”
मिथिला से देश के विकास की नई रेखाएं
पंचायती राज दिवस के अवसर पर PM मोदी ने ग्रामीण विकास और सशक्तिकरण की दिशा में उठाए गए कदमों की झलक प्रस्तुत की। उन्होंने कहा, “बिहार की पवित्र धरती से, जहां राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जैसे व्यक्तित्व ने जन्म लिया, आज करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की नींव रखी गई है। यह वही धरती है, जहां बापू ने सत्याग्रह की शुरुआत की थी। उनकी सोच थी कि जब तक गांव नहीं सुधरेगा, तब तक भारत का भला नहीं होगा।”
प्रधानमंत्री ने बताया कि आज देशभर में दो लाख से अधिक पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ा जा चुका है और 5.5 लाख से अधिक कॉमन सर्विस सेंटर ग्रामीण क्षेत्रों में खुल चुके हैं। इससे ग्रामीणों को दस्तावेज़, प्रमाणपत्र और अन्य सेवाएं आसानी से मिल रही हैं।

जमीन विवादों का समाधान और महिलाओं को भागीदारी
जमीन विवादों को ग्रामीण भारत की बड़ी समस्या मानते हुए उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड डिजिटलीकरण के माध्यम से इसका समाधान किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने बिहार में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने के फैसले की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी। उन्होंने कहा, “बड़ी संख्या में दलित, पिछड़े, अति पिछड़े समुदाय की बेटियां आज नेतृत्व कर रही हैं, जो हमारे लोकतंत्र की शक्ति का परिचायक है।”
‘जीविका दीदी’ को मिली 1 हजार करोड़ की मदद
महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की बात करते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि बिहार की ‘जीविका दीदी’ योजनाओं के अंतर्गत महिलाओं को 1 हजार करोड़ रुपए की आर्थिक मदद दी गई है। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार मिशन मोड में बहन-बेटियों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण देकर हमने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है।”

PM आवास योजना से पक्की छत का सपना हुआ साकार
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि PM आवास योजना के तहत अब तक देश में 4 करोड़ से ज्यादा पक्के घर बनाए गए हैं। बिहार में 57 लाख परिवारों को यह लाभ मिल चुका है। उन्होंने बताया कि सिर्फ आज के दिन ही बिहार के 1.5 लाख से अधिक परिवार अपने नए पक्के घर में गृह प्रवेश कर रहे हैं। इसके अलावा देशभर में 15 लाख लोगों को आवास निर्माण की स्वीकृति दी गई है, जिनमें 3.5 लाख से अधिक लाभार्थी बिहार से हैं।
नल से जल, बिजली और गैस पहुंचा गांवों तक
प्रधानमंत्री ने बताया कि अब देश के 12 करोड़ से अधिक घरों में पहली बार नल से पानी पहुंचा है। ढाई करोड़ परिवारों को बिजली कनेक्शन और करोड़ों गरीब परिवारों को गैस कनेक्शन दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि “जिसने कभी सपना नहीं देखा था कि वह गैस पर खाना बनाएगा, आज उन्हें वह सुविधा मिल चुकी है।”

ग्रामीण चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति
PM मोदी ने कहा कि देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या दोगुनी हो चुकी है और गांवों में 1.5 लाख से अधिक आयुष्मान आरोग्य केंद्र खुले हैं। बिहार में 800 से ज्यादा जन औषधि केंद्र खुल चुके हैं, जिससे ग्रामीणों को सस्ती दवाएं मिल रही हैं। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना की चर्चा करते हुए कहा कि “लाखों बिहारवासियों को अब मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध हो चुकी है।”
बाढ़ से राहत: बूढ़ी गंडक और कोसी पर नए बांध
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को राहत देने के लिए प्रधानमंत्री ने बताया कि सरकार 11 हजार करोड़ रुपए की योजना पर काम कर रही है, जिसमें बूढ़ी गंडक और कोसी नदी पर बांध बनाए जाएंगे। इससे ना केवल खेतों को पानी मिलेगा, बल्कि बाढ़ से होने वाला नुकसान भी काफी कम होगा।
मखाने को मिला GI टैग, मिथिला की समृद्धि का प्रतीक
प्रधानमंत्री ने मिथिला के प्रसिद्ध मखाना को सुपरफूड बताते हुए कहा कि “मखाने को GI टैग दिलाकर हमने इसकी पहचान को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दी है।” मखाना किसानों के लिए विशेष बोर्ड की स्थापना की गई है, जिससे उनकी आमदनी में भारी वृद्धि होने की उम्मीद है।

सीएम नीतीश कुमार ने साझा किया मंच, की आतंकवाद की निंदा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि “यह एक निंदनीय कृत्य है। पूरा देश एकजुट होकर आतंकवाद का मुकाबला करेगा।” उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा किए गए कार्यों की जमकर तारीफ की और सभा से जोरदार तालियों की अपील की।
अपने भाषण में नीतीश कुमार ने याद दिलाया कि “2005 से हमारी सरकार लगातार पंचायतों के विकास के लिए काम कर रही है। हमने महिलाओं को 50% आरक्षण दिया और पानी, बिजली, सड़क जैसी आधारभूत सुविधाओं का विस्तार किया।”
Highlights
उन्होंने यह भी कहा कि “बीच में हमारी पार्टी के कुछ नेताओं ने गलती की थी, लेकिन अब हम फिर से सही रास्ते पर हैं। प्रधानमंत्री जी का नेतृत्व देश को नई दिशा दे रहा है।”