Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई पंकज मोदी ने शनिवार शाम काशी पहुंचकर बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ के दर्शन-पूजन किए। बिना किसी प्रोटोकॉल के, उन्होंने विधिपूर्वक पूजा अर्चना की। बाबा के दर्शन के बाद, पंकज मोदी ने अक्षयवट हनुमान के दर्शन कर पूजा-अर्चना संपन्न की।

Varanasi: अंगवस्त्रम और प्रसाद किया गया भेंट
मंदिर के महंत नील कुमार मिश्रा और कमल मिश्रा ने उन्हें अंगवस्त्रम और प्रसाद भेंट कर आशीर्वाद दिया। दर्शन के उपरांत महंत ने पंकज मोदी को अक्षयवट हनुमान से जुड़ी धार्मिक मान्यताओं और उनकी विशेषताओं के बारे में बताया।