देश की सबसे प्रमुख लोकसभा सीट वाराणसी से नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने लगातार तीसरी बार जीत हासिल की है। हालांकि नरेन्द्र मोदी इस बार अत्यंत कम मार्जिन से जीते हैं। जिसे लेकर भाजपा शीर्ष नेतृत्व में मंथन चल रहा है। काशी से लगातार तीसरी बार सांसद चुने जाने के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर काशी की जनता का धन्यवाद किया। वहीं पीएम मोदी ने काशी के परिवार के हर सदस्य का आभार जताते हुए अपने इस जीत को बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद का बताया और इसे काशी के लाखों मतदाताओं के विश्वास की जीत बताया।
PM Modi ने पोस्ट शेयर कर लिखी ये बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने एक्सपर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि “बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से काशी के सम्मानित मतदाताओं ने लगातार तीसरी बार मुझे अपना सांसद चुना है। ये काशी के लाखों मतदाताओं के विश्वास की विजय है। मेरी काशी के परिवार के हर सदस्य को इस जीत के लिए हृदय से आभार। मेरा विश्वास है कि काशी की विकास यात्रा भविष्य में और तेज गति से आगे बढ़ेगी। ॐ नमः पार्वती पतये, हर-हर महादेव!”

बता दें कि नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने अपने प्रतिद्वंदी अजय राय को 1.52 लाख वोट से हराया है। भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी को वाराणसी लोकसभा सीट से 6.12 लाख से ज्यादा वोट मिले हैं।