Haryana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने को हरियाणा के हिसार जिले में एक ऐतिहासिक और राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण दौरे के तहत कई घोषणाएँ कीं, योजनाओं का शुभारंभ किया और कांग्रेस पर तीखे प्रहार किए। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने हिसार एयरपोर्ट के पहले चरण का उद्घाटन किया और साथ ही अयोध्या के लिए पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने एयरपोर्ट के नए टर्मिनल की नींव रखी और इसके बाद विशाल जनसभा को संबोधित किया।
हरियाणा (Haryana) से अयोध्या तक आसमान में जुड़ाव
प्रधानमंत्री ने कहा कि अब श्रीकृष्ण की भूमि हरियाणा सीधे भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या से हवाई मार्ग से जुड़ गई है। उन्होंने इस उड़ान सेवा को ‘नए भारत के आत्मविश्वास की उड़ान’ बताया और कहा कि “अब हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में बैठेगा।” प्रधानमंत्री ने इस मौके पर क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ावा देने की दिशा में अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
उन्होंने बताया कि 2014 से पहले देश में मात्र 74 एयरपोर्ट थे, लेकिन बीते 10 वर्षों में यह संख्या 150 के पार पहुंच गई है। मोदी ने कहा, “हमने उन जगहों पर भी हवाई अड्डे बनाए, जहाँ पहले रेलवे स्टेशन तक नहीं थे। यह विकास का असली मर्म है।”
कांग्रेस पर सीधा हमला: वक्फ कानून और वोट बैंक की राजनीति
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस ने महज वोट बैंक की राजनीति के लिए वक्फ कानून में संशोधन किया। उन्होंने कहा, “अगर वक्फ कानून का सही इस्तेमाल हुआ होता, तो मुसलमानों को साइकिल के पंचर नहीं बनाने पड़ते। उस जमीन से गरीबों और विधवाओं का कल्याण हो सकता था, लेकिन उसका लाभ भू-माफिया उठा रहे थे।”
पीएम मोदी ने बताया कि सैकड़ों मुस्लिम विधवाओं ने सरकार को चिट्ठी लिखी और इन चिट्ठियों के आधार पर सरकार ने वक्फ कानून में जरूरी बदलाव किए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब नए कानून के तहत कोई भी वक्फ बोर्ड देश के किसी भी आदिवासी की जमीन को नहीं छू सकेगा। उन्होंने इसे आदिवासी हितों की रक्षा की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया।

मुस्लिम समाज को अधिकार दिलाने की बात
प्रधानमंत्री ने कहा कि नया वक्फ कानून अब ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ काम करेगा, जिससे मुस्लिम समाज के गरीब वर्गों, खासकर महिलाओं और विधवाओं को उनका हक मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह बदलाव इस समाज के भविष्य को सुरक्षित बनाएगा और सच्चे सामाजिक न्याय की दिशा में एक मजबूत कदम होगा।
बाबा साहेब के सम्मान की बात
अंबेडकर जयंती के दिन प्रधानमंत्री ने बाबा साहेब के योगदान को याद करते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने अंबेडकर को दो बार चुनाव हराकर अपमानित किया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने संविधान निर्माता को कभी भारत रत्न नहीं दिया। यह सम्मान तब मिला जब केंद्र में बीजेपी समर्थित सरकार बनी।”
पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने बाबा साहेब से जुड़े स्थलों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित किया है, ताकि उनके विचारों को नई पीढ़ी तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि हमने उन स्मारकों को बनाया जो दशकों तक उपेक्षित रहे, जिससे बाबा साहेब का सम्मान सच्चे अर्थों में किया जा सके। कहा कि यदि कांग्रेस इतनी मुस्लिमों की हितैषी बनती है तो अपना अध्यक्ष किसी मुस्लिम को बनाए।
नौकरियों में पारदर्शिता और कांग्रेस की आलोचना
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के राज में नौकरी पाना मुश्किल था और युवाओं को नौकरी के लिए नेताओं की चापलूसी करनी पड़ती थी। उन्होंने कहा, “बापू की जमीन और माँ के जेवर तक बिक जाते थे, लेकिन तब भी नौकरी मिलना तय नहीं था।”
मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार ने बिना पर्ची, बिना खर्ची के युवाओं को नौकरी दी है। अब तक 25 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र मिल चुका है और आने वाले वर्षों में हजारों नई नौकरियों के लिए रोडमैप तैयार है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह नहीं चाहती थी कि हरियाणा के युवाओं को रोजगार मिले, इसलिए उसने हर तरह की बाधाएँ डालीं।
सेना और वन रैंक, वन पेंशन का ज़िक्र
हरियाणा को ‘वीरों की धरती’ बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यहाँ के अनेक युवा सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वन रैंक, वन पेंशन के मुद्दे पर दशकों तक सेना के जवानों को धोखा दिया, जबकि भाजपा सरकार ने 13,500 करोड़ रुपए जारी कर इस योजना को धरातल पर उतारा। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने इस योजना के लिए सिर्फ 500 करोड़ का झूठा वादा किया था।
कांग्रेस पर तीखे तंज
पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस किसी की सगी नहीं है। न दलितों की, न पिछड़ों की, न किसानों की और न ही देश की माताओं-बहनों की। वह सिर्फ सत्ता की सगी है।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तुष्टिकरण नीति ने समाज को विभाजित किया और देश को पीछे खींचा है।
Highlights
हरियाणा से विकसित भारत का सपना
अपने भाषण के अंत में प्रधानमंत्री ने कहा कि हरियाणा देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा, “चाहे खेल हो या खेत, हरियाणा अपनी खुशबू की महक दुनिया में बिखेरता रहेगा। यही राज्य विकसित भारत के संकल्प को गति देगा।”
Comments 1