- नमो एप्प से 2024 साधने की तैयारी में मोदी
- प्रतिदिन 300 से 400 लोगों को कराया जा रहा डाउनलोड
- प्रधानमंत्री से डायरेक्ट जुड़ेंगे लोग
अभिषेक सेठ
वाराणसी। आगामी 2024 के लोकसभा चुनावों में नमो एप्प की भूमिका अहम होने वाली है। इस एप्प के जरिये बीजेपी अपना प्रचार-प्रसार कर रही है। अब देशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को कैंप लगाकर अभियान चलाकर एप्प डाउनलोड कराने की बात सामने आ रही है।
नमो एप्प से जुड़ रहे काशीवासी
बीएचयू के एम्फी थिएटर ग्राउंड में चल रहे काशी-तमिल संगमम के 75 स्टालों में से एक स्टाल नमो एप्प का लगा हुआ है। यहां संगमम में आए लोगों को मोबाइल में नमो एप्प डाउनलोड कराया जा रहा है। जिसके जरिये लोग सीधे तौर पर प्रधानमंत्री से जुड़ रहे हैं। स्टाल पर जिन तमिलवासियों को एप्प डाउनलोड कराया जा रहा है, उनमें से 40% लोगों को बीजेपी पार्टी के बारे में पता ही नहीं है। नरेन्द्र मोदी लोकप्रिय नेता हैं। जिसके चलते वे एप्प डाउनलोड करके उनसे जुड़ना चाह रहे।

नमो टीम के स्टाफ सोनू दूबे ने बताया कि काशी में तमिल संगमम् मे आए लोगों को एप्प के बारे में जानकारी देते हुए उनके मोबाइल में एप्प डाउनलोड कराया जा रहा है। स्टाल में प्रतिदिन 300 से 400 लोग इस एप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर रहे हैं। ये एप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। स्टाल में लगे फ्लेक्स पर क्यू आर कोड को स्कैन करके इस एप्प से जुड़ सकते है। अब तक देश में तकरीबन 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने इस एप्प को अपने फोन में डाउनलोड किया है।
लोकसभा चुनाव के पहले पूरा कर लेना है काम
नमो एप के द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगों को पहचान, सशक्तिकरण, नेटवर्किंग एवं सहभागिता पर जोर दिया जा रहा है। नमो एप पर लोग अपनी एक प्रोफाइल बनाकर किसी भी मुद्दे पर सरकार को अपनी राय भी भेज सकते हैं। देश भर में अभी तक 3 बड़े कैंप सामने आए हैं, जिसमें पहला दिल्ली, दूसरा बनारस और तीसरा झारखंड में लगने वाला है। वहीं, अगले साल से पूरे देश में 300 से ज्यादा कैंप लगाकर लोगों से ऐप डाउनलोड कराया जाएगा। यह सारा काम लोक सभा चुनाव 2024 के पहले पूरा कर लेना है। यानी कि आम चुनाव में देश के करीब 8% आबादी के मोबाइल में नमो ऐप इंस्टाल रहेगा। फिलहाल, अभी तक एक करोड़ से ज्यादा लोगों के मोबाइल में नमो ऐप इंस्टॉल है। इस एप की लांचिंग 17 जून, 2015 को हुई थी।

101 एमबी का है एप्प
गूगल प्ले स्टोर पर यह एप्प 101 एमबी का है। जिसमें अलग-अलग फीचर्स हैं। इसमें मुख्य तौर पर परीक्षा पे चर्चा, नमो टीवी, मन बी बात, कनेक्ट विद पीएम और एग्जाम वारियर्स शामिल हैं। इसके माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के युवाओं और आम लोगों से बातचीत करते हैं। माई नेटवर्क से आप सोशल मीडिया पर जा सकते हैं। कनेक्ट टू पीएम फीचर पर क्लिक करके आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वीडियो, ऑडियो और चैट द्वारा बातचीत कर सकते हैं। यहां पर आपकी शिकायतों का निवारण भी बहुत तेजी से होगा। नमो टीवी पर आप प्रधानमंत्री को लाइव देख सकते हैं।