Pm Modi Kashi Visit: वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 42वां काशी दौरा होने जा रहा है। इसके लिए तैयारियां तेज हो रही हैं। प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र काशी से ही यूपी को अटल आवासीय विद्यालयों की सौगात देने वाले हैं। वर्तमान में यूपी में में 18 आवासीय विद्यालय बनकर तैयार हो चुके हैं। जिसका उद्घाटन पीएम के हाथों कराने की तैयारी है। रोहनिया क्षेत्र में लोकार्पण समारोह का आयोजन किया जाएगा। वहीँ प्रधानमंत्री की इस सभा में विद्यालयों के छात्र, शिक्षक और अभिभावक भी वर्चुअली जुड़ेंगे।
प्रधानमंत्री का यह दौरा (Pm Modi Kashi Visit) आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर काफी खास माना जा रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र से ही लोकसभा चुनाव का शंखनाद कर सकते हैं। जिसके लिए तैयारियां कराई जा रही हैं। काशी में प्रधानमंत्री 23 सितम्बर को गंजारी में बनने वाले पूर्वांचल के पहले क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास भी कर सकते हैं। साथ ही शहरवासियों को फुलवरिया फोर लेन की सौगात दे सकते हैं।
Pm Modi Kashi Visit: काशी सांस्कृतिक महोत्सव के विजेता होंगे सम्मानित
पीएम के दौरे की सूचना वाराणसी के बीजेपी पदाधिकारियों को मिल गई है। जिसके बाद पार्टी स्तर पर लोकार्पण समारोह व जनसभा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जनसभा के मंच से ही पीएम काशी सांस्कृतिक महोत्सव के विजेताओं को पुरुस्कार देकर सम्मानित भी करेंगे। बीते 9 वर्षों में पीएम का यह 42वां दौरा (Kashi Visit) होगा।
प्रधानमंत्री प्रदेश के साथ ही वाराणसी के अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण करेंगे। इसमें 80 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया है। इनमें 40 छात्र और 40 छात्राएं शामिल हैं। विद्यालय में भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के पंजीकृत श्रमिकों के बालक-बालिकाओं और कोविड-19 के दौरान अपने माता- पिता को खो चुके अनाथ बच्चों को दाखिला दिया गया है। वाराणसी में अटल आवासीय विद्यालय के प्रधानाचार्य की नियुक्ति कर दी गई है। 10 सितंबर तक विद्यालय का सत्र शुरू हो जाएगा।
बता दें कि श्रम विभाग की इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लोकार्पण के लिए शासन स्तर से ही प्रधानमंत्री कार्यालय से सहमति दे दी गई है। इसके लिए 23 सितंबर के अलावा दो तिथियों को और प्रस्तावित (PM Modi Kashi Visit) किया गया है। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र होगा। ऐसे में 23 को पीएम मोदी आएंगे।
करसड़ा में 66.54 करोड़ रुपये की लागत से श्रमिक बच्चों के लिए बना अटल आवासीय विद्यालय 12 एकड़ में बना है। इसमें हॉस्टल आदि की सुविधाएं हैं। इस विद्यालय में कक्षा 12 तक शिक्षा निशुल्क दी जाएगी और कक्षा छह से आठ तक आवासीय व्यवस्था है। मंच पर पीएम करेंगे विजेताओं को सम्मानित काशी सांस्कृतिक महोत्सव का समापन 24 को होना था। लेकिन पीएम आगमन को देखते हुए 22 को ही कार्यक्रम (Pm Modi Kashi Visit) का समापन होगा। मंच से पीएम मोदी महोत्सव के विजेताओं को भी सम्मानित करेंगे।