International Stadium: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। इसके बाद मोदी गंजारी स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचे। जहां वे हेलिकॉप्टर से उतरने के बाद खुली जीप से मंच के पास पहुंचे। जीप पर उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
पीएम ने मंच से रिमोट के माध्यम से वाराणसी में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (International Stadium) का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में उनके साथ मंच पर बीसीसीआई के पदाधिकारी समेत कई पूर्व क्रिकेटर मौजूद रहे। जनसभा स्थल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का स्वागत किया।

International Stadium बनेगा पूर्वांचल का सितारा
स्टेडियम के शिलान्यास (International Stadium) के बाद प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत हर हर महादेव के नारे से की। उन्होंने इस क्रिकेट स्टेडियम को भगवन शिव को समर्पित किया। पीएम ने कहा कि यह स्टेडियम काफी खास होगा। इस स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच होंगे और आसपास के खिलाडियों को भी मौका मिलेगा। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार की संभावनाएं भी बढेंगी। ये स्टेडियम पूर्वांचल का सितारा बनेगा।

पीएम ने आगे कहा कि काशी में आज एक इंटरनेशनल स्टेडियम की आधारशिला रखी गई है। यह स्टेडियम पूर्वांचल के लिए एक वरदान जैसा है। इस स्टेडियम के पूरा होने पर एक बार में 30 हजार लोग बैठकर मैच देख सकेंगे। जब से इस स्टेडियम की तस्वीरें बाहर आई हैं, इसे देखकर हर काशीवासी गदगद हो गया है।