प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी [PM Modi] का गुरूवार को वाराणसी आने का कार्यक्रम रद्द हो गया है। पीएम अब कल बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे और फिर वहीं से सेना के हेलीकॉप्टर से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो जाएंगे।
आपको बताते चलें कि पीएम मोदी इससे पहले बुधवार की रात काशी में आने वाले थे और यहीं उनका बाबतपुर एयरपोर्ट से बरेका जाकर काशी में ही रात्रि विश्राम करने का प्लान था। लेकिन, अब ये प्लान रद्द हो गया है। पीएम मोदी [PM Modi] गुरुवार की सुबह बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे और वहीं से आजमगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए रवाना हो जाएंगे।
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के के सातवें और अंतिम चरण में वाराणसी सहित पूर्वांचल की 13 सीटों पर मतदान होना है। बीते 13 मई को पीएम मोदी ने वाराणसी में मेगा रोड शो किया था और इसके अलावा वह यहां से पूर्वांचल साधने में जुटे रहें।
आगामी दो हफ्ते तक PM Modi का जारी रहेगा काशी आगमन
सातवें चरण यानि 1 जून को बिहार के बक्सर, सासाराम और आरा सहित बिहार के आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में भी मतदान होना है। इन सभी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाताओं से प्रधानमंत्री रूबरू होंगे। ऐसे में वाराणसी में उनकी आवाजाही और रात्रि विश्राम का सिलसिला आगामी दो हफ्ते तक जारी रहेगा।
Comments 1