Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वाराणसी पहुंचे, जहां बाबतपुर एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में पीएम के स्वागत को लेकर भारी उत्साह दिखा। एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर द्वारा मेंहदीगंज रवाना हुए, जहां वह एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से पहले ही जनसभा स्थल (Varanasi) पर लोगों की भीड़ उमड़ने लगी थी। सुबह से ही विभिन्न क्षेत्रों से लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने लगे। पीएम मोदी मंच से पूर्वांचल को करीब 3800 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इन परियोजनाओं में सड़क, बिजली, पेयजल, पुलिस लाइन में ट्रांजिट हॉस्टल समेत कुल 44 योजनाएं शामिल हैं। इनमें से 19 परियोजनाएं बनकर तैयार हो चुकी हैं, जिन्हें पीएम जनता को समर्पित करेंगे, जबकि 25 नई परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा।
Varanasi: खास अंदाज में होगा पीएम का स्वागत
कार्यक्रम स्थल (Varanasi) पर प्रधानमंत्री का स्वागत बेहद खास अंदाज में किया जायेगा। मंच पर लकड़ी से बना कमल का फूल और पारंपरिक ब्लॉक प्रिंटिंग वाला गमछा भेंट कर उनका अभिनंदन किया जाएगा। यह स्वागत पारंपरिक बनारसी शिल्प की पहचान को दर्शाता है, जो इस क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ा रहा है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी के कई खास जीआई (जियोग्राफिकल इंडिकेशन) उत्पादों का प्रमाणीकरण भी करेंगे। जिन 9 बनारसी उत्पादों को जीआई टैग दिया जा रहा है, उनमें बनारसी तबला, भरवां मिर्च का अचार, लाल पेड़ा, मेटल क्राफ्ट, शहनाई, चिरईगांव का करौंदा अचार, तिरंगी बर्फी, ठंडाई, जौनपुर की इमरती और बनारसी दीवार पेंटिंग शामिल हैं। इन उत्पादों को जीआई प्रमाण पत्र मिलना स्थानीय कारीगरों और शिल्पकारों के लिए बड़े प्रोत्साहन के रूप में देखा जा रहा है।
प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए प्रशासनिक अमला पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है और कार्यक्रम स्थल से लेकर वीआईपी मूवमेंट के रास्तों तक कड़ी निगरानी रखी जा रही है। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों की मदद से भी कार्यक्रम की निगरानी की जा रही है।