प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी [PM Modi] सप्ताह में दूसरी बार काशी पहुंचे। गुरुवार की सुबह वह वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहाँ उनकी अगवानी भाजपा नेता एयरपोर्ट पर मौजूद रहे। बाबतपुर एयरपोर्ट से ही वह आजमगढ़ में जनसभा को संबोधित करने के लिए रवाना हो गए। आजमगढ़ में जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी जौनपुर और फिर भदोही जाएंगे।
PM Modi की पूर्वांचल में होनी है कई जनसभाएं
बताते चलें कि देर शाम भदोही से होकर वह वापस वाराणसी एयरपोर्ट आएंगे। दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पीएम मोदी की पूर्वांचल में कई जनसभाएं हैं।