प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) शुक्रवार की शाम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उनकी अगुवाई की। एयरपोर्ट पर मौजूद अन्य नेतागणों ने भी पुरे गर्म जोशी के साथ पीएम मोदी का काशी में स्वागत किया। सीएम योगी ने पुष्पगुच्छ देकर पीएम मोदी का काशी में अभिनन्दन किया तो वहीं पीएम ने भी हाथ जोड़कर उनका अभिवादन स्वीकार किया।


बाबतपुर एयरपोर्ट के बाद पीएम (PM Modi) का काफिला सड़क मार्ग से होता हुआ बरेका के लिए रवाना हुआ, जहाँ वह रात्रि विश्राम करेंगे। लगभग 27 किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर जनसैलाब उमड़ पड़ा—हर मोड़, हर चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने ढोल-नगाड़ों, पुष्पवर्षा और ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष से प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत किया।

PM Modi के स्वागत में बनाए गए 7 पॉइंट
वहीं उन्हें जिस रास्ते से होकर बरेका जाना रहा, उन रास्तों पर 7 स्वागत पॉइंट बनाये गए। कहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम तो कहीं पुष्पवर्षा करके उनका स्वागत किया गया। चारों ओर हर-हर मोदी और हर-हर महादेव के नारे गूंजते रहे। वहीं पीएम मोदी (PM Modi) ने भी काशी की जनता का कभी हाथ जोड़कर तो कभी हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया।

कल करेंगे वन्दे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन
बरेका पहुंचने के बाद वह भाजपा कार्यकर्ताओं संग मुलाकात करेंगे। इसके बाद रात्रि विश्राम करने के बाद अगले दिन सुबह 8 बजे वह बरेका से बनारस स्टेशन के लिए निकलेंगे। जहाँ से वह 4 वंदेभारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद वहीं से सड़क मार्ग से होते हुए पीएम मोदी बरेका हेलीपेड पहुंचेंगे। जहाँ से वह हेलीकॉप्टर से बाबतपुर एयरपोर्ट जाएंगे और उसके बाद पीएम मोदी (PM Modi) बाबतपुर एयरपोर्ट से बिहार के दरभंगा के लिए रवाना हो जाएंगे।



बताते चलें कि प्रधानमंत्री चार वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे। यह नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें बनारस-खजुराहो, लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर-दिल्ली और एर्नाकुलम-बंगलूरू रूटों पर चलेंगी। बनारस-खजुराहो वंदे भारत वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट समेत देश के कुछ सबसे प्रतिष्ठित धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों को जोड़ेगी। यह दौरा प्रधानमंत्री मोदी का वर्ष 2025 में पांचवां और वाराणसी सांसद के रूप में कुल 53वां दौरा है, जो उनके क्षेत्र के प्रति निरंतर जुड़ाव को दर्शाता है।

