PM Modi Road Show: दो दिवसीय दौरे पर नरेन्द्र मोदी सोमवार की शाम वाराणसी पहुंचेंगे। इस दौरान वह जहां सोमवार को रोड शो करेंगे, वहीं मंगलवार को तीसरी बार बतौर भाजपा प्रत्याशी वाराणसी लोकसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल करेंगे।
पीएम मोदी इस दौरान भगवा रथ पर सवार होकर अपने ससंदीय क्षेत्र में निकलेंगे। यहां की जनता से अपने पक्ष में एक बार फिर वोट करने की अपील करेंगे। पीएम के रोड शो के लिए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। संभावना है कि नरेन्द्र मोदी के रोड शो और नामांकन में 12 राज्यों के मुख्यमंत्री समेत पूरा केंदीय मंत्रीमंडल उमड़ेगा।
नरेन्द्र मोदी के इस रोड-शो में मिनी इंडिया की झलक दिखेगी। तमिल, तेलुगू, मराठी, बंगाली और गुजराती परंपरा के अनुसार पीएम का स्वागत किया जाएगा। अपने लोकप्रिय सांसद के स्वागत के लिए आज काशीवासी सड़कों पर उमड़ेंगे। इस दौरान शंखनाद, डमरुओं की निनाद और मंत्रोच्चार के साथ की क्विंटल फूल बरसाकर पीएम का स्वागत करेंगे। नरेन्द्र मोदी 14 मई यानी मंगलवार को काशी कोतवाल कालभैरव का आशीर्वाद लेकर तीसरी बार वाराणसी से नामांकन करेंगे।
PM Modi Road Show: रोड शो कर करेंगे विश्राम, कल करेंगे नामांकन
नरेन्द्र मोदी लंका स्थित बीएचयू सिंह द्वार पर महामना पंडित मदनमोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने रोड-शो की शुरूआत करेंगे। लंका से अस्सी, सोनारपुरा, जंगमबाड़ी, गोदौलिया होते हुए विश्वनाथ धाम तक जाएंगे। पीएम बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लेंगे। दर्शन-पूजन के बाद वापस बरेका गेस्ट हाउस जाएंगे। बरेका में रात्रि विश्राम करेंगे। वहीं मंगलवार को नामांकन करेंगे।

11 बीट पर फूल बरसाकर होगा मोदी का स्वागत
रोड शो के दौरान मिनी इंडिया की झलक के साथ उत्तर प्रदेश की संस्कृति भी देखने को मिलेगी। 11 बीट के अन्तर्गत 10 -10 प्वाइंट यानि लगभग 110 प्वाइंट बनाए गये हैं, जिन पर मराठी, गुजराती, बंगाली, माहेश्वरी, मारवाड़ी, तमिल, पंजाबी आदि समाज के लोग अपनी परंपरागत वेशभूषा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करेंगे। इन प्वाइंट पर फूलों की बरसात की जाएगी। ढोल-नगाड़े बजाए जाएंगे। शहनाई, शंखनाद, डमरू दल के साथ काशी की जनता प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करेगी।
इन 11 पॉइंट पर पीएम के स्वागत की जिम्मेदारी यूपी कैबिनेट के मंत्रियो को दी गई है। मंत्रीगण पीएम का स्वागत कर उनके पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास करेंगे। इसके साथ ही जगह जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकनृत्य, लोकगीत गाते हुए बनारस के कलाकार व वैदिक मंत्रोच्चार करते हुए बटुक पीएम मोदी का स्वागत करेंगे।

मदनपुरा में होगा मोदी का स्वागत
पीएम के स्वागत में मुस्लिम समाज के लोगों की भी सहभागिता दिखेगी। भारतरत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह के परिवार के सदस्य मदनपुरा के पास शहनाई वादन से नरेंद्र मोदी का स्वागत करेंगे। मदनपुरा में ही पूर्व सांसद राजेश मिश्रा के नेतृत्व में मुस्लिम लोग पुष्प वर्षा करेंगे। रोड शो में प्रधानमंत्री का अपनी मां की पैर छूते हुए तस्वीर भी दिखाई देगी।
रोड-शो में दिखेंगी काशी की विभूतियां और विरासत
रोड शो के मार्ग पर काशी की विभूतियों की तस्वीर भी कई स्थानों पर देखने को मिलेगी। इनमें वे लोग होंगे, जिनकी कर्म या जन्मभूमि काशी रही है। इसमें काशी नरेश, पंडित मदन मोहन मालवीय, बिस्मिल्लाह खां, पंडित किशन महाराज, तुलसीदास, कबीर दास, संत रैदास आदि लोगों की तस्वीर होगी।
Highlights
रोड शो के रास्ते पर कुछ स्थानों पर काशी के विकास की नई तस्वीर के साथ पुरानी तस्वीर भी दिखाई देगी, जिसमें प्रमुख रूप से काशी विश्वनाथ मंदिर, रेलवे स्टेशन आदि होगा। साथ ही विकास के नए कामों की भी तस्वीर रोड शो में देखने को मिलेगी। इसमें टीएफसी, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, कैंसर अस्पताल आदि होगा। रोड शो में 5 हज़ार से अधिक संख्या में मातृशक्ति दिखेंगी, जो पूरे रोड शो में साथ चलेंगी। साथ ही खिलाड़ी भी रहेंगे।
Comments 1