प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शुक्रवार को अपने कानपुर दौरे के दौरान एक बार फिर पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ भारत की आक्रामक नीति का स्पष्ट संकेत दिया। मंच से प्रधानमंत्री ने ‘कनपुरिया’ अंदाज में देश के दुश्मनों को चेताते हुए कहा कि “दुश्मन कहीं भी हो, हौंक दिया जाएगा।”
यह बयान तब आया जब प्रधानमंत्री मोदी कानपुर में हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस जनसभा में उन्होंने आतंकवाद और पाकिस्तान की नीतियों पर तीखा प्रहार करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख किया और साफ कर दिया कि यह अभियान अभी समाप्त नहीं हुआ है।
प्रधानमंत्री (PM Modi) ने अपने संबोधन में आगे कहा कि “पाकिस्तान अब स्टेट और नॉन-स्टेट एक्टर्स के खेल से बच नहीं सकता। ये नया भारत है, जो घर में घुसकर मारना जानता है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारत की स्वदेशी सैन्य ताकत और ‘मेक इन इंडिया’ हथियारों की शक्ति दुनिया ने देखी है।”
उन्होंने गर्व के साथ कहा कि भारतीय सेना ने टारगेट तय कर पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों को तहस-नहस कर दिया। भारतीय हथियारों और ब्रह्मोस मिसाइलों ने जो पराक्रम दिखाया है, वह आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की ताकत का प्रमाण है।
PM Modi: भारत की रणनीति को तीन सूत्रों में किया स्पष्ट
- भारत हर आतंकी हमले का करारा जवाब देगा, और इसका समय, तरीका और शर्तें सेना तय करेगी।
- भारत अब एटम बम की गीदड़भभकियों से डरने वाला नहीं है, न ही इनके आधार पर कोई रणनीति बदलेगा।
- भारत अब आतंक के आकाओं और उन्हें समर्थन देने वाली सरकारों को एक ही नजर से देखेगा।
प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने यह भी कहा कि पहले यह कार्यक्रम 24 अप्रैल को प्रस्तावित था, लेकिन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था। उन्होंने श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “हमारे कानपुर के बेटे शुभम द्विवेदी ने इस हमले में प्राण गंवाए। उनकी बेटी ऐशान्या की पीड़ा, हमारे देश की हर बेटी के दर्द की आवाज बनी, और वही आक्रोश ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के रूप में प्रकट हुआ।”