- पीएम (PM Modi Varanasi Visit) को दिखे उनके सपनों की भव्य काशी : योगी
- अधिकारियों को दिये निर्देश, जी-20 की तरह ही करायी जाए सजावट और लाइटिंग
- पीएम (PM Modi Varanasi Visit) कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा, कहा-समय से पूर्ण करा लें सभी कार्य
- निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने और प्लास्टिक मुक्त काशी अभियान चलाने का दिया आदेश
PM Modi Varanasi Visit: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को काशी पहुंचे। बाबतपुर एयरपोर्ट से सीधे सड़क मार्ग से हरहुआ-रिंग रोड स्थित वाजिदपुर पहुंचे और आगामी सात जुलाई को यहां पर होने वाले प्रधानमंत्री (PM Modi Varanasi Visit) की जनसभा की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाए। मौके पर कोई कमी रहने न पाये।
संभावित बरसात को देखते हुए भी समुचित तैयारी प्रमुखता के साथ किये जाने पर उन्होंने विशेष रूप से जोर दिया। कहा कि काशी की सजावट और लाइटिंग ठीक उसी तरह करायी जाए, जिस तरह जी-20 के बैठक के दौरान किया गया था। पीएम (PM Modi Varanasi Visit) मोदी को उनके सपनों की भव्य काशी नजर आनी चाहिए।
तत्पश्चात सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को श्रावण मास की बधाई देते हुए कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि इसी मास में ही प्रधानमंत्री (PM Modi Varanasi Visit) नरेंद्र मोदी का आगमन काशी हो रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाना हम सभी की जिम्मेदारी हैं। उन्होंने शहर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत बताते हुए कहा कि आगामी दो दिवस तक ‘प्लास्टिक मुक्त काशी’ का अभियान चलाया जाए।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, विकास प्राधिकरण व एनएएचआई के अभियंताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी सड़कों को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर गड्ढा मुक्त किया जाए।
सीएम योगी ने प्रधानमंत्री (PM Modi Varanasi Visit) के कार्यक्रम के साथ-साथ श्रावण मास के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने की खातिर विद्युत विभाग के अभियंताओं को कड़े निर्देश दिए। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अन्य जिलों से आने वाले लाभार्थियों की सुरक्षा एवं सुविधा का विशेष ध्यान देने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक गाड़ी में सुरक्षाकर्मी एवं कार्यकर्ता जरूर रहे।
मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग, अग्नि सुरक्षा एवं फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा मानकों का हर हालत में पालन सुनिश्चित कराया जाए। किसी भी दशा में लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि बरसात का मौसम है। कार्यक्रम स्थल पर कोई विद्युत तार खुला न हो। इसलिए फ्रेश विद्युत तार का ही इस्तेमाल किया जाए।
सीएम योगी ने जी-20 कार्यक्रम के दौरान शहर में किए गए विद्युत सजावट की भांति ही प्रधानमंत्री (PM Modi Varanasi Visit) के आगमन अवसर पर लाइटिंग कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने पुलिस के उच्चाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के कड़े एवं पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित कराए जाएं। उन्होंने शहर की यातायात व्यवस्था फुलप्रूफ रखे जाने का निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रम के दौरान रूट डायवर्जन की सूचना जनसामान्य को समय से उपलब्ध करा दिया जाए। जिससे लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
सड़कों पर गोवंश एवं आवारा पशु घूमते न दिखाई दे। उन्होंने शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए बनाने की खातिर सड़कों पर अतिक्रमण न होने देने की अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि जहां कहीं भी अतिक्रमण हो, उसे तत्काल हटवा दिया जाए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री (PM Modi Varanasi Visit) की मंशा के अनुरूप काशी की छवि दिखनी चाहिए।
बैठक में कमिश्नर कौशल राज शर्मा एवं पुलिस के उच्चाधिकारियों ने डिजिटल प्रेजेंटेशन कर प्रधानमंत्री (PM Modi Varanasi Visit) के कार्यक्रम से संबंधित किए गए अब तक की तैयारियों का विस्तार से जानकारी दी। अब तक के किए गए प्रशासनिक व्यवस्था से मुख्यमंत्री संतुष्ट दिखे।
बैठक में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, महापौर अशोक तिवारी, एमएससी हंसराज विश्वकर्मा, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, पुलिस के उच्चाधिकारी सहित सभी विभागीय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री काशी विश्वनाथ एवं काल भैरव मंदिर में विधिवत दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
राजकीय विमान से पहुंचे मुख्यमंत्री
बाबतपुर। प्रधानमंत्री (PM Modi Varanasi Visit) के संभावित वाराणसी दौरे को देखते हुए तैयारियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को राजकीय विमान से अपराह्न करीब 2.35 बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे।
हवाई अड्डे से मुख्यमंत्री का काफिला सड़क मार्ग से होते हुए सीधे हरहुआ स्थित वाजिदपुर कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुआ। शाम करीब 5.52 बजे मुख्यमंत्री का काफिला पुन: हवाई अड्डे पर पहुचा और कुछ देर बाद मुख्यमंत्री का विमान लखनऊ के लिए उड़ान भरा। मुख्यमंत्री के आगमन व प्रस्थान के दौरान हवाई अड्डे पर स्वागत के लिए भाजपा के स्थानीय नेता मौजूद रहे।
PM Modi Varanasi Visit: मोदी का आगमन सात को
वाराणसी। प्रधानमंत्री (PM Modi Varanasi Visit) नरेंद्र मोदी सात जुलाई को सायंकाल बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वह सीधे वाजिदपुर-हरहुआ स्थित जनसभा स्थल चले जायेंगे। सूत्रों की मानें तो एक घंटे के कार्यक्रम के बाद पीएम (PM Modi Varanasi Visit) सर्किट हाउस या बीएलडब्ल्यू जायेंगे। जहां एक घंटा आरक्षित रहेगा। तत्पश्चात वह रात्रि विश्राम करेंगे और आठ जुलाई को प्रात: हैदराबाद चले जायेंगे।
- कार्यक्रम स्थल पर उड़ा ड्रोन तो होगी सख्त कार्यवाही
- उच्चाधिकारियों ने परखी तैयारी
- वाटरप्रूफ पंडाल व मंच की गुणवत्ता परख कर ही दिया जाए सर्टिफिकेट : आलोक शर्मा
- निर्बाध विद्युत आपूर्ति की खातिर सभास्थल पर लगाये जा रहे दो बड़े जेनसेट
- एडीजी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से लिया गया फीडबैक, दिये गये निर्देश
प्रधानमंत्री (PM Modi Varanasi Visit) नरेंद्र मोदी की आगामी सात जुलाई को वाजिदपुर गांव में होने वाली जनसभा के लिए वाटरप्रूफ पंडाल बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व जनसभा स्थल पर चल रही तैयारियों का जायजा लेने मंगलवार को एडीजी एसपीजी आलोक शर्मा, कमिश्नर कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के साथ पहुंचे और विभिन्न विभागों के अधिकारियों से तैयारियों का जायजा लिया।
एडीजी आलोक शर्मा ने कहा कि सात जुलाई को कार्यक्रम स्थल व आसपास के क्षेत्र में कहीं भी कोई भी ड्रोन नहीं उड़ेगा। अगर ड्रोन उड़ाता है तो उसे गिरा दिया जाएगा और उड़ाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश दिया कि कार्यक्रम स्थल पर जो मंच बन रहा है, उसकी पूरी गुणवत्ता जांच-परख कर ही आप सर्टिफिकेट देंगे। डी एरिया के बाद कार्यक्रम स्थल पर जाली लगा रहेगा, जिससे कि कोई भी कार्यक्रम स्थल पर कुछ उपद्रव ना कर सके।
प्रधानमंत्री (PM Modi Varanasi Visit) के कार्यक्रम के दिन बारिश हो जाती है तो भी बारिश का एक बूंद पानी भी पंडाल के अंदर न जाए, इसके लिए जल निकासी की पूरी व्यवस्था भी पीडब्ल्यूडी विभाग को करनी है। पीएम (PM Modi Varanasi Visit) और सीएम के लिए अलग-अलग केबिन बनाना है, उसको भी जांच परख कर के सर्टिफिकेट दिया जाए।
कार्यक्रम स्थल पर 100 केवीए और 200 केवीए का दो जेनसेट लगाया जाएगा। साउंड सिस्टम की बिजली अलग से रहेगी। कार्यक्रम के दौरान अगर किसी भी तरीके की कोई बिजली की समस्या आती है तो व्यवधान उत्पन्न न होने पाए। इसके लिए बिजली का सिस्टम ऐसा रखना होगा कि प्रधानमंत्री (PM Modi Varanasi Visit) का साउंड सिस्टम बंद ना होने पाए और पूरे कार्यक्रम तक निरंतर चलता रहे।
Highlights
अधिकारियों को बताया गया कि हेल्थ विभाग की तरफ से प्रज्ञा हॉस्पिटल चयनित किया गया है। इस हॉस्पिटल के दो एंबुलेंस के साथ चिकित्सक कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेंगे। खाद्य पदार्थ की व्यवस्था और इसकी जांच पुलिस व एसपीजी के निगरानी में ही होगा। कार्यक्रम स्थल पर दूरसंचार विभाग की निगरानी में पूरा सिस्टम चलेगा। बीएसएनल के कर्मचारियों को आईएसडी व एसटीडी की सुविधा कार्यक्रम स्थल पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। बीएसएनल के अधिकारियों को बताया गया कि आप केबल के जरिए एक ऐसा सिस्टम रखेंगे, जो जैमर की वजह से बंद ना हो।

एडीजी एसपीजी आलोक शर्मा ने इंवेंट मैनेजमेंट वालों से पूछा कि पूरा पेमेंट सिस्टम कब तक तैयार करके आप एसपीजी के हवाले करेंगे। जिस पर इवेंट मैनेजमेंट वालों ने पांच जुलाई तक पूरा कार्य फाइनल टच करके देने की बात कही। एडीजी ने छह जुलाई तक का समय दिया और कहा कि पूरी व्यवस्था पुख्ता होनी चाहिए। निर्धारित तिथि को डीएम और कमिश्नर को इसकी जानकारी मिल जानी चाहिए। लोकल पुलिस, एलआईयू, सीओ, एसओ को उन्होंने निर्देश दिया कि कार्यक्रम स्थल के आसपास रहने वालों की मुकम्मल जानकारी लिखित रूप से रखे।
निवासियों को यह हिदायद दी जाए कि कोई भी बाहरी व्यक्ति या अनजान व्यक्ति को अपने घर में ना रखें और नहीं आने जाने दें। फायर बिग्रेड वालों को आलोक शर्मा ने सचेत किया कि आप सभी कार्यक्रम स्थल के दोनों तरफ एक-एक फायर बिग्रेड की गाड़ी पानी से लैस खड़ी करेंगे।
प्रधानमंत्री (PM Modi Varanasi Visit) के कार्यक्रम में किसी प्रकार की कोई चूक नहीं होनी चाहिए। क्योंकि यहां पर सभी सिंथेटिक कपड़े लगे है। अगर चूक हुई तो आग बहुत तेजी से फैल सकता है। इसलिए आप कार्यक्रम के एक दिन पहले ही एक बार सिंथेटिक कपड़ों पर रिहर्सल जरूर कर लीजिएगा।
एडीजी एसपीजी आलोक शर्मा ने मौजूद सभी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को अवगत कराया कि बनारस के सभी कार्यक्रमों में कहीं ना कहीं कोई चूक हमेशा हुई है। उन सभी चुक को मद्देनजर रखते हुए आप सभी लोग पूरी तरह से चौकन्ना रहिएगा। कहीं कोई किसी तरीके की चूक ना हो। कार्यक्रम स्थल या उसके आसपास कोई भी अगर विरोध करता है तो उसके साथ कोई मारपीट नहीं की जाएगी। उसको पकड़ कर बैठा लिया जाएगा। कार्यक्रम के बाद ही जो कार्यवाही करनी होगी, वह कार्यवाही प्रशासन की तरफ से किया जाएगा।
PM Modi Varanasi Visit: निर्माण कार्य में लगातार लगे हैं श्रमिक
हरहुआ। प्रधानमंत्री (PM Modi Varanasi Visit) के जनसभा स्थल तैयारी में सैकड़ों मजदूर दिन-रात कार्य में लगे हुए हैं। कार्यक्रम स्थल पर खेत में गंगा बालू बिछाकर र्इंट का खड़ंजा बिछाया जा रहा है, ताकि कार्यक्रम के दिन बरसात होने पर भी किसी प्रकार की अड़चनें ना आए। पानी की एक बूंद प्रधानमंत्री (PM Modi Varanasi Visit) के कार्यक्रम स्थल के अंदर न पहुंच सके और कार्यक्रम स्थल पर किसी भी स्थान पर कहीं गिला दिखाई न दे।
इसके मद्देनजर मंच के पीछे भी र्इंट का खड़ंजा बिछाया जा रहा है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री (PM Modi Varanasi Visit) का काफिला मंच के ठीक पीछे तक आसानी से पहुंच जाए और बरसात का पानी कार्यक्रम में किसी प्रकार का खलल न डाल सके।

पीएम (PM Modi Varanasi Visit) की जनसभा के लिए भाजपा ने झोंकी ताकत
वाराणसी। प्रधानमंत्री (PM Modi Varanasi Visit) की जनसभा को सफल बनाने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी ने सभी मोर्चों को सक्रिय करते हुए जनसभा के भीड़ जुटाने का लक्ष्य निर्धारित कर दिया है। रोहनिया स्थत पार्टी कार्यालय पर मंगलवार को हुई बैठक में तैयारियों की समीक्षा की गयी।
बैठक में क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने कहा कि आज पीएम (PM Modi Varanasi Visit) मोदी को सुनने को हर कोई आतुर है, बस उन्हें कार्यक्रम की सही सूचना पहुंचनी चाहिए। इसके लिए आवश्यक है कि हम मोदी के कार्यक्रमों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाएं। उनको जनसभा में आने का आग्रह करें। सभी मोर्चों के पदाधिकारियों को इस पर गंभीरता से काम करना होगा।
आप सभी अपने-अपने प्रभार वाले क्षेत्रों के लोगों के बीच जाए और उनको जनसभा में आने का निमंत्रण दें। पीएम (PM Modi Varanasi Visit) मोदी का इस बार स्वागत व जनसभा यादगार बनाना है।

उन्होंने युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, किसान मोर्चा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, अनुसूचित मोर्चा एवं अनुसूचित जनजाति मोर्चा को जनसभा के लिए संख्या का अलग-अलग टारगेट दिया। बैठक में नम्रता चौरसिया, राजेश राजभर, संजय सोनकर, सुनीता सिंह, आशुतोष पाल, सुरेखा सिंह, रंजीत रावत, कुसुम पटेल, विनीता सिंह, रजत जायसवाल, रजनीश कन्नौजिया, राजू खरवार, प्रज्ञा पांडेय, नवरतन राठी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
PM Modi Varanasi Visit: आरओबी बनने से आवागमन होगा सुगम
प्रधानमंत्री (PM Modi Varanasi Visit) नरेंद्र मोदी सात जुलाई को बाबतपुर-चौबेपुर मार्ग स्थित कादीपुर रेलवे क्रांसिंग पर आरओबी निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। यहां आरओबी बन जाने पर आवागमन सुगम होगा और हजारों ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा। यह स्थान कादीपुर स्टेशन के पास समपार नंबर 12 सीटू लेन के अंतर्गत आता है।
जानकारी के अनुसार आरोबी की लंबाई लगभग 645 मीटर लंबी होगी और इसके निर्माण पर 51.39 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इससे पूर्वांचल की सड़क कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी। बाबतपुर एयरपोर्ट से गाजीपुर, चंदौली, मऊ, बलिया, आजमगढ़ आने-जाने वालों की राह आसान हो जाएगी। साथ ही क्षेत्र के चौबेपुर, मुनारी, हंडियाडीह, देवलपुर, चुमकुनी, छीतमपुर, अजाव, कादीपुरकलां, बर्थराखुर्द, गरथौली, बर्थराकलां, धौरहरा, सुंगुलपुर, भगतुआ, बलुआ के साथ मारकंडेय महादेव धाम आने वाले श्रद्धालुओं का राह आसान हो जाएगा।

गड्ढा मुक्त किये जा रहे सभास्थल के रोड
रिंग रोड फेज वन से प्रधानमंत्री (PM Modi Varanasi Visit) के कार्यक्रम स्थल पंचकोशी मार्ग पर जहां-जहां गड्ढे हैं या रोड टूटे हुए हैं या रोड में दरार हैं। उन सभी जगहों पर पैचिंग किया जा रहा है। ताकि जब प्रधानमंत्री (PM Modi Varanasi Visit) का काफिला उस रोड से गुजरे तो कहीं भी कोई गड्ढे का सामना ना करना पड़े। इसलिए पीडब्ल्यूडी की देखरेख रोड को गड्ढा मुक्त किया जा रहा है।
कार्यक्रम के बाद अंधेरा होना लाजमी है। इसको देखते हुए पूरे पंचकोशी मार्ग और कार्यक्रम स्थल के आसपास रिंग रोड फेज वन पर एलईडी लाइट लगाई जा रही है। रिंग रोड चौराहा व वाजिदपुर पंचकोशी चौराहे के पास होर्डिंग भी लगना शुरू हो गया है। सोमवार को दर्जनों होर्डिंग रोड के किनारे लगे दिखाई दिए।

मार्ग पर हो रही बैरिकेडिंग
वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 31 पर भी प्रधानमंत्री (PM Modi Varanasi Visit) के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से बैरिकेडिंग करायी जा रही है, ताकि रोड पर कहीं कोई पशु या कोई अन्य जानवर आ ना सके। कार्यक्रम स्थल से लेकर काजीसराय बाजार तक पूरी तरीके बैरिकेडिंग हो चुका है।

गेरुआ व सफेद कपड़े से सज रहा पंडाल
प्रधानमंत्री (PM Modi Varanasi Visit) के कार्यक्रम स्थल पर पंडाल को टेंट के कारीगर गेरुआ और सफेद कलर से सजा रहे हैं। यह ताकीद की जा रही है कि पंडाल के अंदर जमैन हैंगर बिल्कुल दिखाई न पड़े। टेंट के अंदर किसी तरीके का अंधेरा न रहेद्ध इसलिए पूरे टेंट को एलईडी लाइट से सजाया जा रहा है। बरसात का दिन है, इसलिए उमस भरा दिन होने के कारण पूरे पंडाल में पंखा भी लगाया जा रहा है।
मजदूर दिन-रात इस कार्य में लगे हुए है। कार्यक्रम स्थल के चारों तरफ बैरिकेडिंग भी की जा रही है, ताकि कार्यक्रम में आने वाले कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। लोगों आने के लिए रिंग रोड फेज वन से ही प्रवेश दिया जाएगा और निकास भी यहीं से होगा।

विधायक सौरभ ने कार्यकर्ताओं को दिये दिशा-निर्देश
भाजपा मंडल रामनगर की सोमवार को हुई बैठक में मुख्य अतिथि विधायक कैंट सौरभ श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री (PM Modi Varanasi Visit) के कार्यक्रम के मद्देनजर कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिये। बैठक में बुकलेट के माध्यम से लोकसभा मतदाता सूची लेकर घर-घर जाकर उसकी समीक्षा करने संबंधित कार्य समय से पूर्ण करने के लिए संबंधित प्रभारियों को जिम्मेदारी दी गई। बैठक को संबोधित करते सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि पीएम (PM Modi Varanasi Visit) अपने प्रवास के दौरान काशीवासियों को अरबों रुपये की परियोजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं।
ये परियोजनाएं कैंट स्टेशन से गोदौलिया चौराहे तक रोपवे ट्रांसपोर्ट, सड़क, रेल, राष्ट्रीय राजमार्ग, पर्यटन, जल परिवहन, स्मार्ट सिटी, धार्मिक पर्यटन से जुड़ी होंगी। रेलवे व एनएचएआई की राज्यस्तयरीय परियोजनाओं का भी शुभारम्भ करेंगे। हमारा भी दायित्व बनता है कि हम सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री (PM Modi Varanasi Visit) का अधिक से अधिक संख्या में चलकर स्वागत करें। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ने की।
बैठक में मंडल प्रभारी मधुकर चित्रांश, अभिषेक कुमार पटेल, विनोद कुमार सिंह, रितेश पाल गौतम, संतोष गुप्ता, कंचन निषाद, संजय बाल्मीकि, पंकज बारी, कैलाश कुशवाहा, संतोष श्रीवास्तव, प्रमोद राजभर, लक्ष्मी श्रीवास्तव, सनोज साहनी, सुचित पाठक आदि उपस्थित थे।

