Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे, जहां वे करीब 6 घंटे रुकेंगे। इस दौरान वे 1,300 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी शंकर नेत्रालय ट्रस्ट द्वारा निर्मित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे, जिसकी आधारशिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रखी थी। यह जानकारी मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने दी।
Varanasi में दो जनसभा करेंगे पीएम modi
शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री वाराणसी में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे—एक शंकर नेत्रालय में, जिसमें करीब 1,000 लोग शामिल होंगे, और दूसरी सिगरा स्टेडियम में, जहां लगभग 20,000 लोगों को संबोधन करेंगे। इसके अलावा, प्रधानमंत्री सिगरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के दूसरे और तीसरे चरण का भी उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी सारनाथ पुनर्विकास परियोजना और वाराणसी एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग का भी शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही कुछ अन्य छोटे प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास भी होगा। प्रधानमंत्री मोदी 20 अक्टूबर को ही दौरा समाप्त कर वापस लौट जाएंगे।