प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) अपने संसदीय क्षेत्र काशी के दो दिवसीय दौरे पर कल यानि 7 नवंबर को पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री इस दौरान बीएलडब्लू गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे और 8 नवंबर की सुबह कई नई ट्रेनों (वन्दे भारत) को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली रवाना होंगे। करीब 16 घंटे से अधिक समय तक उनके काशी प्रवास के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। इसी को देखते हुए प्रशासन ने शहर में 7 और 8 नवंबर को रूट डायवर्जन लागू करने का फैसला लिया है।
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इन दो दिनों में यदि कहीं जाने का प्लान है तो समय से पहले घर से निकलें, ताकि किसी तरह की दिक्कत न हो।
PM Modi के आगमन पर मुख्य डायवर्जन प्लान
- 7 नवंबर की शाम 4 बजे से 7 बजे तक प्रधानमंत्री (PM Modi) के बीएलडब्लू गेस्ट हाउस जाने के दौरान बाबतपुर से हरहुआ ओवरब्रिज होते हुए तरना तक का मार्ग पूरी तरह ब्लॉक रहेगा। इस दौरान आम नागरिकों के लिए तीन घंटे तक इस रूट पर यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
- बाबतपुर पुलिस चौकी चौराहा से शहर की ओर आने वाले भारी वाहनों को बड़ागांव थाने की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
- हरहुआ व तरना फ्लाईओवर से कोई भी वाहन नहीं गुजरेगा।
- बऊलिया तिराहा से फुलवरिया ओवरब्रिज की ओर वाहनों की एंट्री बंद रहेगी। इन्हें चांदपुर-लहरतारा मार्ग की ओर भेजा जाएगा।
- लहरतारा चौराहा से मंडुवाडीह चौराहा की ओर यातायात बंद रहेगा। वाहन चांदपुर या कैंट की ओर मोड़े जाएंगे।
- चांदपुर चौराहा से केवल रोडवेज बसों को ही लहरतारा मार्ग से जाने की अनुमति होगी।
- छोटे वाहनों को मंडुवाडीह थाना क्षेत्र की ओर जाने से रोका जाएगा; उन्हें रोहनिया-बऊलिया मार्ग पर डायवर्ट किया जाएगा।
अन्य महत्वपूर्ण डायवर्जन
- पीएम (PM Modi) के आगमन को देखते हुए मुड़ैला तिराहा से मंडुवाडीह थाना की ओर वाहनों की एंट्री बंद रहेगी; इन्हें चांदपुर-रोहनिया मार्ग की ओर भेजा जाएगा।
- भिखारीपुर तिराहा से बीएलडब्लू गेट-ककरमत्ता मार्ग बंद रहेगा; वाहनों को सुंदरपुर-चितईपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
- एम्ब्रोसिया अपार्टमेंट से भिखारीपुर तिराहा की ओर जाने पर रोक होगी; वाहनों को कंदवा गेट या पहड़िया गेट बीएलडब्लू की ओर भेजा जाएगा।
- चितईपुर चौराहा से भिखारीपुर तिराहा की ओर न जाकर वाहनों को करौंदी-नरिया या कंदवा पोखरा की तरफ मोड़ा जाएगा।
- अखरी अंडरपास और लठिया अंडरपास से भिखारीपुर या चितईपुर की ओर जाने पर रोक रहेगी; दोनों से वाहनों को मोहनसराय या डाफी की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
- नरिया तिराहा से भिखारीपुर तिराहा की ओर वाहनों की आवाजाही बंद; उन्हें करौंदी-चितईपुर मार्ग की ओर भेजा जाएगा।
- सामने घाट से लंका की दिशा में आने वाले मालवाहक वाहनों का प्रवेश पूर्णतः बंद रहेगा।
बीएलडब्लू परिसर के अंदर भी विशेष व्यवस्था
- प्रधानमंत्री (PM Modi) के बीएलडब्लू प्रवास के दौरान परिसर के अंदर भी कड़ी ट्रैफिक व्यवस्था लागू रहेगी।
- बीएलडब्लू मुख्य गेट से किसी भी वाहन को परिसर के अंदर नहीं जाने दिया जाएगा।
- महोदय तिराहा से गेस्ट हाउस रोड की ओर आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी; वाहनों को सूर्य सरोवर तिराहा की ओर भेजा जाएगा।
- कुंदन तिराहा और सेंट्रल मार्केट तिराहा से वीवीआईपी मार्ग पर प्रवेश बंद रहेगा।
- सिनेमा तिराहा से मुख्य वीवीआईपी मार्ग पर कोई वाहन नहीं जा सकेगा।
- D-05 रेलवे क्रॉसिंग (बंद) से कुंदन तिराहा की ओर वाहनों को जाने की अनुमति नहीं होगी; इन्हें FCI गेट की दिशा में डायवर्ट किया जाएगा।
- सूर्य सरोवर तिराहा से सेंट्रल मार्केट की दिशा बंद रहेगी; वाहनों को स्पोर्ट्स ग्राउंड रोड की ओर मोड़ा जाएगा।
- FCI गेट बीएलडब्लू से रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर 8 की ओर जाने वाले वाहनों को नत्थूपुर क्रॉसिंग की दिशा में डायवर्ट किया जाएगा।
ऑटो–टेंपो संचालन पर रोक
7 नवंबर शाम 4 बजे से मालवीय चौराहा से भिखारीपुर, अखरी व चितईपुर से भिखारीपुर चौराहा, स्थानीय यात्रा मार्गों और सिगरा से महमूरगंज दिशा में ऑटो, टेंपो और छोटे वाहनों का संचालन (PM Modi) पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
ट्रैफिक पुलिस ने जनता से अनुरोध किया है कि इन दो दिनों में अनावश्यक यात्रा से बचें और जरूरत पड़ने पर वैकल्पिक मार्ग अपनाएं। साथ ही प्रशासन के निर्देशों का पालन करें, ताकि प्रधानमंत्री (PM Modi) के काशी दौरे के दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।

