काशीवासियों को हजारों करोड़ों की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) आगामी 11 अप्रैल को वाराणसी आ रहे हैं। ऐसे में पीएम के आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था से लेकर उनके स्वागत सत्कार के लिए सभी तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं पीएम के वाराणसी दौरे से सम्बंधित जानकारी साझा करने के लिए बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल के प्रेस वार्ता का आयोजन सर्किट हाउस में किया गया।

इस दौरान काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आगामी 11 अप्रैल को वाराणसी दौरे पर आएंगे। इस अवसर पर वह काशीवासियों को कई विकास योजनाओं की सौगात देंगे और एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

वरिष्ठ नागरिकों को अपने हाथों से देंगे पीएम आयुष्मान कार्ड
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री (PM Modi) अपने संबोधन के दौरान 70 वर्ष से अधिक उम्र के तीन वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान कार्ड अपने हाथों से प्रदान करेंगे। यह कार्यक्रम न सिर्फ योजनाओं के लोकार्पण का अवसर होगा, बल्कि प्रधानमंत्री के लोकप्रिय सांसद क्षेत्र से सीधा संवाद भी रहेगा।

ढोल नगाड़ों और पुष्पवर्षा से होगा PM Modi का स्वागत
दिलीप पटेल ने कहा कि कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए भाजपा के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं की बैठक हो चुकी है। आयोजन स्थल के आसपास के गांवों से ढोल-नगाड़ों और जुलूसों के साथ लोग प्रधानमंत्री का स्वागत करने पहुंचेंगे।


काशी के प्रमुख चौराहों पर फूलों की सजावट की जा रही है और पूरे शहर को भाजपा के झंडों से सजाया जाएगा। जैसे ही प्रधानमंत्री (PM Modi) का आगमन होगा, पूरे माहौल में “हर-हर महादेव” के उद्घोष के साथ उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। प्रेसवार्ता में काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल के साथ एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरी और क्षेत्रीय मंत्री अशोक चौरसिया उपस्थित रहें।
Comments 1