PM Modi शनिवार (2 अगस्त) को अपने 51वें काशी दौरे पर रहेंगे, जहां वह सेवापुरी के बनौली (कालिका धाम) में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और 2200 करोड़ रुपये की कुल 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इस ऐतिहासिक अवसर पर करीब 50 हजार लोगों के जुटने की संभावना है, जिसके लिए भाजपा कार्यकर्ता जोर-शोर से तैयारियों में लगे हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) इस दौरान बहुप्रतीक्षित दालमंडी सड़क चौड़ीकरण परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे, जो पुराने शहर की जाम और अव्यवस्था की समस्या को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
प्रधानमंत्री (PM Modi) सुबह 10:25 बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और वहां से हेलिकॉप्टर द्वारा सीधे बनौली स्थित कार्यक्रम स्थल पर जाएंगे। जनसभा स्थल पर 20 ब्लॉकों में जनता की व्यवस्थित बैठने की योजना बनाई गई है। महिला, किसान, प्रबुद्धजन, दिव्यांग और मीडिया प्रतिनिधियों के लिए अलग से विशेष स्थान आरक्षित किए गए हैं।
PM Modi: ये है मुख्य योजनाएं
- सेवापुरी में 50 बेड का नया सरकारी अस्पताल (लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत से),
- संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के नवनिर्मित भवन का शिलान्यास,
- दालमंडी क्षेत्र का चौड़ीकरण कार्य,
- पुराने शहर में अंडरग्राउंड केबलिंग (द्वितीय चरण),
- स्मार्ट सिटी योजना के तहत पथप्रकाश, जलनिकासी, पेयजल और सफाई कार्य,
- ग्रामीण सड़क और संपर्क मार्ग निर्माण,
- प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार।
इसके अलावा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त भी काशी से जारी करेंगे।
प्रधानमंत्री (PM Modi) के स्वागत में पूरे शहर में भव्य सजावट की गई है। भाजपा के 1000 से अधिक होर्डिंग्स, तोरण द्वार और झंडे लगाए गए हैं। प्रमुख चौराहों और सड़कों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। साथ ही 28 जुलाई से 1 अगस्त तक चल रहे विशेष स्वच्छता पखवाड़े के तहत 150 से अधिक स्थानों की सफाई हो चुकी है।