आज चैत्र नवरात्र [Chaitra Navratri] के पावन पर्व के अवसर पर मुख निर्मालिका गौरी और शैलपुत्री देवी के मंदिरों में भक्तों का तांता नजर आया। दोनों देवियों के दर्शन को मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही। ब्रह्म मुहूर्त में मंगला आरती के बाद पट खोल दिया गया। इसके साथ ही भक्तों कतार दर्शन को लग गई। भक्त माता को नारियल, चुनरी, भोग, प्रसाद, और श्रृंगार का सामान अर्पित करके शीश नवाते रहे।
पीएम मोदी ने Chaitra Navratri को लेकर शेयर किया पोस्ट
वहीं नवरात्र [Chaitra Navratri] के पहले दिन पीएम मोदी ने भी एक्स पर पोस्ट शेयर कर माता शैलपुत्री को नमन और उनकी स्तुति का एक वीडियो भी शेयर किया है। उन्होंने लिखा है कि “नवरात्रि के पहले दिन आज मां शैलपुत्री के चरणों में मेरा नमन और वंदन! देवी मां देश के मेरे सभी परिवारजनों के जीवन में नई शक्ति और ऊर्जा का संचार करें। आप सभी के लिए मां शैलपुत्री की यह स्तुति…”
उन्होंने समस्त देशवासियों को चैत्र नवरात्रि की शुभकामना देते हुए आगे लिखा कि “देश के मेरे समस्त परिवारजनों को नवरात्रि की ढेरों शुभकामनाएं। शक्ति की उपासना का यह महापर्व हर किसी के लिए सुख, समृद्धि, सौभाग्य और आरोग्य लेकर आए, यही कामना है। जय माता दी !”
इसके साथ ही अपने पोस्ट में उन्होंने नव संवत्सर [Chaitra Navratri] की बधाई देते हुए लिखा कि “देशभर के मेरे परिवारजनों को नव संवत्सर की बहुत-बहुत बधाई। मेरी कामना है कि यह नया वर्ष हर किसी के लिए सुख-समृद्धि और आरोग्य से परिपूर्ण हो।”
बताते चलें कि यहां पुसिल प्रशासन [Chaitra Navratri] ने सुरक्षा के खास बंदोबस्त किए हैं। मां के दर्शन को भक्तो का जो क्रम सुबह से शुरू हुआ वो देर रात तक जारी रहेगा।