वाराणसी। आगामी 17 सितम्बर देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन (PM Pre Birthday Celebration) है। ऐसे में पुरे देश में खुशियाँ मनाई जा रही है। पीएम के जन्मदिन की ख़ुशी में कहीं जोरो-शोरों से तैयारियां चल रहीं तो कहीं उनका पूर्व जन्मदिन मनाया जा रहा है।

इसी कड़ी में आज गोदौलिया स्थित बड़ादेव मंदिर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के पूर्व दिवस पर (PM Pre Birthday Celebration) बाबा भोलेनाथ का का जलाभिषेक, यज्ञ, हवन, पूजन-अर्चन किया गया और बाबा से उनके यशश्वी दीर्घायु व देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ने का आशिर्वाद मांगा। यह कार्यक्रम भाजपा ओबीसी मोर्चा काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष अनुप जायसवाल के नेतृत्व में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम (PM Pre Birthday Celebration) में सभी लोग अपने हाथों में मोदीजी जी के कट आउट पोस्टर के साथ पूजन किया। सभी लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर व आमजन को फल व मिष्ठान वितरण कर खुशी व्यक्त की। इस दौरान पूजन-अर्चन का कार्य पण्डित संकटमोचन मिश्र ने आचार्य के रूप में किया।

PM Pre Birthday Celebration : इन लोगों की रही मौजूदगी
इस कार्यक्रम में (PM Pre Birthday Celebration) मुख्य रूप धीरेंद्र शर्मा, मनीष चौरसिया,अजय गुप्ता,सिद्धनाथ गौड़ अलगू, आदित्य गोयनका, शंकर जायसवाल, आलोक श्रीवास्तव, नवनीत गुप्ता, प्रकाश केशरी धर्मू केसरी आदि लोग मौजूद रहें।