PM Reached Barki: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बरकी स्थित जनसभा स्थल पहुंच चुके हैं। यहां पीएम की बड़ी जनसभा होने वाली है। पीएम यहां कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्र देंगे।
बताया जा रहा है कि पीएम की यह जनसभा काफी विशेष होने वाली है। प्रधानमंत्री यहां से वाराणसी समेत पूर्वांचल साधने की कोशिश करेंगे। तीन राज्यों में बहुमत से जीत के बाद यूपी में पीएम की यह पहली जनसभा होगी।
PM Reached Barki: मंदिर के लोकार्पण के बाद बरकी पहुंचे पीएम
इससे पहले पीएम ने वाराणसी में सोमवार को दुनिया का सबसे बड़े मेडिटेशन केंद्र स्वर्वेद धाम का लोकार्पण किया। पीएम से पहले बड़ी संख्या में कार्यकर्ता नाचते गाते जनसभा स्थल पर पहुंचे। इसी बीच बीजेपी के विधान परिषद सदस्य व जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा भी पहुंचे। सभी की सघन चेकिंग के बाद उन्हें अंदर जाने दिया गया। पीएम का यह कार्यक्रम चुनावी दृष्टिकोण से खास बताया जा रहा है।