PM Security: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं, जिसे लेकर प्रशासन ने सुरक्षा तैयारियां तेज कर दी हैं। वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने मौके का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन को सुचारू बनाने के लिए पार्टी पदाधिकारियों के साथ क्षेत्र का भ्रमण किया गया है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री के आगमन और जनसभा के दौरान आम लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

प्रधानमंत्री की रैली में आने वाले लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभा स्थल तक उनकी आसान पहुंच सुनिश्चित करने के लिए एक विस्तृत प्लान तैयार किया गया है। सुरक्षा के कई स्तर बनाए जाएंगे, जिसमें एसटीएफ और एसपीजी के जवान तैनात रहेंगे। इसके अलावा, करीब 5000 पुलिसकर्मी भी ड्यूटी पर रहेंगे और ड्रोन से निगरानी की जाएगी। सादी वर्दी में महिला पुलिस और अन्य जवान भी तैनात रहेंगे ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो।

PM Security: आमजन को होने वाली समस्याओं पर भि दिया गया ध्यान
ट्रैफिक व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया गया है ताकि प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान किसी भी प्रकार का जाम न लगे और लोगों को कोई परेशानी न हो। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि आम जनता बिना किसी दिक्कत के जनसभा स्थल तक पहुंचे और अपनी गाड़ियां भी वहां ला सके।