वाराणसी। पिछले कुछ दिनों पूर्व जनपद में हुए लूट के मामलों का बुधवार को कमिश्नरेट पुलिस ने खुलासा किया। पुलिस ने दबिश देते हुए लूट की घटनाओं में शामिल कुल छह शातिर लूटेरों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से दो देशी पिस्टर और चार जिंदा कारतूस के साथ लूटा गया एक क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल व उसके पार्ट्स, एक मोबाइल फोन और 5200 रुपये नगद बरामद हुए।
इस संबंध में खुलासा करते हुए अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं अपराध) संताष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गये अभियुक्तों में विकास सिंह (21), आकाश राजभर (22), योगेश सिंह (25), किशन सरोज (20), विनय सरोज (21) जौनपुर जनपद के रहने वाले हैं, वहीं अमित उपाध्याय (22) वाराणसी के फुलपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है।

पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि इनका एक संगठित गैंग है, जिसमें सभी मिलजुलकर काम करते हैं। ये सभी रात्रि में रह चलते मुसाफिरों को लूटते हैं। लूट की रकम आपस में बांट ली जाती है। ये सभी जगह बदल बदलकर वारदातों को अंजाम देते हैं। पिछले दिनों 28 मई को हरहुआ रिंग रोड के पास एक व्यक्ति को गोली मारकर उसकी बाइक लूटना व 29 मई चोलापुर के दानगंज में हुए लूटपाट की घटना को इन सभी ने ही अंजाम दिया था। पुलिस ने इन सभी को वाराणसी और जौनपुर के अलग-अलग जगहों पर दबिश देते हुए गिरफ्तार किया। जिसके बाद इन सभी पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।