- आरोपी से उपकरण खरीदने वाले डॉक्टर्स को भी पुलिस की गिरफ्त में
वाराणसी। अस्पताल से महंगे उपकरण चोरी कर दूसरे अस्पतालों को बेचने वाले अभियुक्त को वाराणसी की कोतवाली पुलिस ने सामान के साथ गिरफ्तार किया। उसके साथ ही आरोपी से सामान खरीदने वाले चार अस्पतालों के मालिक भी पुलिस की गिरफ्त में आये हैं। बरामद किये गये सामान की कीमत लगभग 20 लाख रुपए बताई जा रही है। इन सामानों को पुलिस ने चार अस्पतालों से बरामद किया है। जिन अस्पतालों से सामान बरामद किये गए हैं, उनके खिलाफ पुलिस कार्यवाही कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, महमूरगंज स्थित एक निजी अस्पताल का मैनेजर आनंद कुमार (उम्र – 21 वर्ष) अस्पताल से महंगे सामान चुराकर अन्य अस्पतालों को वह सामान 10-15 हजार रुपे में बेचता था। अस्पताल की डॉ० उषा गुप्ता की लिखित शिकायत और सीसीटीवी फूटेज के आधार पर पुलिस ने कार्यवाही की है।
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस उपायुक्त काशी जोन राम सेवक गौतम ने बताया कि डॉक्टर उषा गुप्ता की लिखित तहरीर के आधार पर सक्रियता दिखाते हुए पुलिस ने कार्यवाही की है। पुलिस ने अस्पताल के सीसीटीवी फूटज खंगाले, जिसमें मैनेजर आनंद कुमार (21 वर्ष, निवासी कपसेठी) को सामान ले जाते हुए देखा गया और उसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
उसके अलावा उन चार अस्पतालों पर भी कार्यवाही की गयी है, जो आरोपी से सामान कम दाम में खरीदते थे। गिरफ्तार अभ्युक्तो में डॉ० श्याम नारायण मौर्या, डॉ० आशीष कुमार सिंह, डॉ० शिव कुमार यादव, डॉ० अरुण कुमार यादव को सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। डीसीपी काशी जोन के ने इया कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम को दस हजार नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।