मधुकर मिश्रा
वाराणसी। मुनारी क्षेत्र के जयरामपुर गांव में गुरुवार की सुबह पुलिस का मजाक बनाने की कोशिश की गई। यहां सुबह 10 बजे बेकरी फैक्ट्री संचालक ने पुलिस अधिकारियों को फोन पर सूचना दी कि कुछ लोग फैक्ट्री पर आकर मारपीट कर 10 हजार रूपये व सामान लूट लिए हैं। पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारी की सूचना पर एसीपी सारनाथ अमित श्रीवास्तव व प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. यहां पहुँचने पर मामला जमीन के रूपए को लेकर विवाद का मिला।

गोईठहां लालपुर निवासी आयुष शुक्ला की बेकरी की फैक्ट्री जयरामपुर गांव में है। वहां भभियार पांडेयपुरा के नागेंद्र यादव कुछ लोगों के साथ जमीन के बकाये रूपए को लेकर बेकरी फैक्ट्री में तालाबंद कर दिये। जिसके बाद वहां के मजदूरों ने अपने मालिक को फोन पर सूचना दे दी। फैक्ट्री संचालक आयुष शुक्ला ने इसकी सूचना पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारियों को लूट की सूचना दे डाली। मौके पर एसीपी सारनाथ अमित श्रीवास्तव व प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह जब पहुंचे तो मामला जमीन विवाद के रूपए लेन देन का आया। पुलिस ने दोनों पक्षों को शुक्रवार को थाने बुलाया है। लूट की घटना फर्जी होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली।