वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन पर कावड़ियों की सुरक्षा में लगी जीआरपी टीम को रविवार को उस समय बड़ी कामयाबी मिली, जब चेकिंग के दौरान उनके हाथ रुपयों से भरा बैग (Police caught a bag full of money) मिला। कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर जीआरपी की टीम ने रुपए से भरे बैग ले जा रहे दो व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया। दोनो की बैग की चेकिंग करने पर पुलिस ने करीब 17 लाख 83 हजार रुपए बरामद किये।
जीआरपी के जवानों के द्वारा पूछताछ किए जाने पर पैसे का कोई हिसाब नही मिलने पर हिरासत में ले लिया गया। वही आईटी की टीम इस पूरे मामले पर हिरासत में लिए गए अभियुक्तों (Police caught a bag full of money) से पूछताछ कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।

रुपयों से भरे बैग के साथ पकड़े गए दो अभियुक्तों को लेकर जीआरपी कैंट के सर्किल ऑफिसर कुंवर प्रताप सिंह ने बताया कि सावन के महीने पर जीआरपी टीम कैंट प्रभारी हेमंत सिंह की अगुवाई में लगातार चेकिंग किया जा रहा है।
Police caught a bag full of money : बरामद हुए 17 लाख 83 हजार
कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर चेकिंग के दौरान मुरादाबाद के रहने वाले 2 लोगों के पास से 17 लाख 83 हजार (Police caught a bag full of money) बरामद हुए। पूछताछ में पकड़े गए व्यक्तियों ने बताया कि वह पीतल का कारोबार करते हैं और वाराणसी के व्यापारियों से पीतल का पैसा लेकर वापस मुरादाबाद जा रहे थे।
बरामद हुए पैसे को लेकर व्यक्तियों के द्वारा कोई प्रमाण और साक्ष्य प्रस्तुत नही किया गया। जिसके बाद दोनो को हिरासत में लेकर आईटी टीम को सूचित किया गया। जीआरपी अधिकारियों ने बताया कि कैंट स्टेशन पर बरामद हुआ पैसा हवाला का है या नही इसके बारे में आईटी टीम जांच कर रही है।