Police Constable Exam: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए रेलवे के ओर से व्यापक इंतेजाम किए गये। परीक्षा के पहले दिन वाराणसी मंडल पर कुल 6 जोड़ी गाड़ियों का संचालन हुआ। जिसमें लगभग 11 हजार अभ्यर्थियों का वाराणासी आगमन हुआ व 6 हजार अभ्यर्थी इससे वापस गये।

पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए चलयी गई विशेष ट्रेनों में आजमगढ़-वाराणसी सिटी, वाराणसी सिटी -आजमगढ़, बलिया-प्रयागराज रामबाग, प्रयागराज रामबाग-बलिया, गोरखपुर-बलिया, गोरखपुर-आजमगढ़, वाराणसी-बलिया, बलिया- वाराणसी, वाराणसी -आजमगढ़, आजमगढ़-वाराणसी तथा बलिया-प्रयागराज रामबाग-बलिया गाड़ियाँ चलाई जा चुकीं है ।

इसके साथ ही वाराणसी मंडल में यात्री यातायात में सामान्य से अधिक भीड़ की सम्भावना को ध्यान में रखकर यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने हेतु वाराणसी मंडल के सभी प्रमुख केन्द्रों प्रयागराज रामबाग, देवरिया सदर, भटनी,बलिया, गाजीपुर सिटी, मऊ, बनारस एवं आजमगढ़ स्टेशनों पर वाणिज्य विभाग द्वारा 24 घंटे के हेल्पडेस्क का संचालन किया जा रहा है। इन हेल्पडेस्क पर स्पेशल ट्रेनों की सूचना उपलब्ध है।

Police Constable Exam: घर वापसी के लिए छात्र रहे बेचैन
शुक्रवार को हुई परीक्षा के दौरान स्टेशन पर काफी भागमभाग की स्थिति रही। परीक्षा के बाद घर वापसी के लिए बस स्टेशन व रेलवे स्टेशन पर छात्रों की काफी भीड़ जमा रही। कैंट रेलवे स्टेशन पर भी हजारों की तादाद में अभ्यर्थियों की भीड़ जमा रही। ट्रेन के स्टेशन पर आते ही उसमें अभ्यर्थी चढ़ने के लिए बड़ी संख्या में होड़ लग जा रही थी।
