नवीन प्रधान
वाराणसी। शिवपुर थानाक्षेत्र के इंद्रपुर खोरी में जूस व्यवसायी की हत्या के आरोप में फरार अभियुक्त के गाजीपुर स्थित आवास पर 82 की कार्रवाई शिवपुर पुलिस ने की। इस दौरान डुगडुगी भी बजवायी।
शिवपुर थाना क्षेत्र के इंद्रपुर खोरी के निवासी बालमुकुंद चौधरी मुंबई में फ्रूट जूस व्यापारी का चार अप्रैल 2022 को संपत्ति के लालच में उसके पोते और अन्य साथियों पर गोली मारकर हत्या करने का आरोप है। इस मामले में पुलिस को गाजीपुर निवासी फरार अभियुक्त प्रियांशु श्रीवास्तव की तलाश थी। गाजीपुर स्थित आवास पर फरार अभियुक्त के खिलाफ शिवपुर पुलिस के उप निरीक्षक रोहित त्रिपाठी एवं कांस्टेबल दिवाकर कुमार ने गुरुवार को 82 की कार्रवाई करते हुए नोटिस चस्पा किया।